भिलाई निगम में मेयर का प्रभार संभालेंगे सीजू एंथोनी पारिवारिक कारणों से बाहर हैं नीरज पाल,

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

एडिशनल कलेक्टर के पास आयुक्त का चार्ज 

प्रभारी महापौर बने वरिष्ठ पार्षद और एमआईसी मेंबर सीजू एंथोनी।छत्तीसगढ़ में रायपुर के बाद भिलाई दूसरा सबसे बड़ा नगर निगम है। लेकिन यह अभी प्रभारी के भरोसे चल रहा है। आयुक्त का प्रभार पहले एडिशनल कलेक्टर को दिया गया। अब महापौर नीरज पाल ने भी अपना प्रभार वरिष्ठ पार्षद और एमआईसी मेंबर सीजू एंथोनी को दे दिया है।.भिलाई महापौर नीरज पाल ने दैनिक भास्कर को बताया कि, उनकी पत्नी की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही है। जिससे वो शहर के विकास के कार्य पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पा रहे।

पहले ही निगम में आयुक्त के पद का प्रभार पर दूसरे अधिकारी को दिया गया है।सत्ता दल के पार्षदों और एमआईसी मेंबर्स ने लिया निर्णयअभी रायपुर में है मेयरऐसे में निगम का विकास और साफ-सफाई समेत अन्य कार्य प्रभावित न हो, इसके लिए उन्होंने निर्णय लिया है कि जब तक वे रायपुर से वापस भिलाई नहीं आ जाते। महापौर की जिम्मेदारी पूरी तरह नहीं संभाल लेते, तब तक महापौर का प्रभार किसी और को सौंप दिया जाए।सीजू एंथोनी के नाम पर एमआईसी मेंबर्स की मुहरउन्होंने इसके लिए अपने सभी एमआईसी मेंबर्स की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली।

जिसमें सभी सदस्यों से उनका मत जाना गया। सदस्यों ने कहा कि, महापौर खुद तय करें कि उनकी जिम्मेदारी कौन संभालेगा। ऐसे में नीरच पाल ने सीजू एंथोनी का नाम सुझाया। जिस पर सभी एमआईसी मेंबर्स ने अपनी मुहर लगा दी।भिलाई निगम के आयुक्त को बताया निर्णय की कई मुद्दों पर चर्चाआयुक्त को जानकारी देकर बताया निर्णयबैठक में प्रभारी महापौर का नाम फाइनल होने के बाद सभी एमआईसी के सदस्य और सत्ता पक्ष के पार्षद संयुक्त रूप से प्रभारी आयुक्त बजरंग दुबे से मिले। उन्होंने इस बारे में उन्हें जानकारी दी।

कहा कि नीरज पाल के ना आने तक महापौर से जुड़े सभी निर्णय सीजू एंथोनी लेंगे।आयुक्त से चर्चा के दौरान सभापति गिरवर बंटी साहू, वरिष्ठ एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू, एकांश बंछोर, केशव चैबे, साकेत चंद्राकर, चंद्रशेखर गंवई, लालचंद वर्मा, नेहा साहू, मालती ठाकुर, जोन अध्यक्ष रमाकांत मोर्या, राजेश चैधरी, पार्षद अभिषेक मिश्रा, उमेश साहू, सेवन कुमार, के.जगदीश, सुरेश वर्मा, हरिष सिंग, अभय सोनी, कोमल टण्डन, डी सुजाता, अरविंद राय, सुभम झा मौजूद रहे।छठ और दीपावली की तैयारी की लेंगे जायजासीजू एंथोनी ने कहा कि, हमारे महापौर नीरज पाल ही हैं और रहेंगे।

पारिवारिक कारणों के चलते उन्हें जो प्रभारी महापौर यानी काम काज की जिम्मेदारी दी गई है, उसे वो बखूबी निभाएंगे। वो सभी कार्य महापौर नीरज पाल के सुझाव पर करेंगे। उन्होंने कहा कि, कल से वो अपने सभी एमआईसी की टीम बनाएंगे। दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए नगर की व्यवस्था का जाएगा लेने निकलेंगे।तालाब, स्ट्रीट लाइन और अन्य कार्यों का होगा निरीक्षणएमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि, उन्होंने सर्व सम्मति से सीजू एंथोनी को प्रभारी महापौर चुना है।

दीपावली और छठ का पर्व सिर पर है। अब वो लोग उनके साथ हर दिन शहर में निकलेंगे और देखेंगे कि शहर में स्ट्रीट लाईट, बाजारों की लाईट व्यवस्था सृदृढ़ करने क्या किया जा राह है।इसके साथ ही सभी तालाबों की साफ-सफाई, बाजारों की पार्किग व्यवस्था, जोन-03 में जोन आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में भी चर्चा की जाएगी। निगम के रूटीन कार्यों को शीध्रता से संपादित करने का भी कार्य किया जाएगा।

Share This Article