2 दिन रायपुर में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राजेन्द्र देवांगन
7 Min Read

इन रास्तों से गुजरेगा VVIP काफिला, जनता वैकल्पिक मार्ग का करेगी इस्तेमाल, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25-26 अक्टूबर को 2 दिन के लिए रायपुर के दौरे पर रहेंगी।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 25-26 अक्टूबर को 2 दिन के लिए रायपुर के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर होगी। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान बनाया है।

जिसमें VVIP का काफिला जिन रास्तों से गुजरेगा, वहां क.विस्तार से जानिए… राष्ट्रपति का काफिला किन-किन रास्तों से गुजरेगा25 अक्टूबर, VVIP मूवमेंट का मार्ग25 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति मुर्मू दिल्ली से माना के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी। जहां से सड़क मार्ग से वो एम्स हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम के लिए निकलेंगी।

यहां पहुंचने के लिए VVIP काफिला माना से व्हीआईपी रोड होकर पीटीएस चौक।ग्राम टेमरी, ग्राम फुंडहर चौक से फुंडहर एक्सप्रेस-वे होकर तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे से रिंग रोड नंबर-1 होकर पचपेड़ी नाका, संतोषी नगर, कुशालपुर चौक, रायपुरा ब्रिज के आगे से यू-टर्न लेगा।राष्ट्रपति मुर्मू एम्स हॉस्पिटल भी आएंगी।11 बजे पहुंचेंगी एम्स अस्पताल फिर सर्विस रोड से होकर रोहिणी पुरम गोल चौक, गायत्री हॉस्पिटल चौक से एनआईटी तिराहा, रविशंकर युनिवर्सिटी गेट के सामने, आमा नाका ब्रिज, मोहबा बाजार चौक, मोहबा बाजार ब्रिज से एम्स हास्पिटल गेट नंबर 5 से एंट्री करेगा।

जो साढ़े 11 बजे एम्स हॉस्पिटल के कार्यक्रम स्थल ऑडिटोरियम में पहुंचेंगी।एम्स हॉस्पिटल के कार्यक्रम के बाद 12:45 बजे वापस डीडीनगर रोड से होकर रिंग रोड नम्बर-1 से कांशीराम नगर ब्रिज के किनारे से केनाल रोड होकर बूढ़ीमाई चौक, कटोरा तालाब चौक, पंचशील नगर चौक, आनंद नगर चौक से जीई रोड होकर भगत सिंह चौक और अंबेडकर चौक से होकर दोपहर 1 बजे राजभवन पहुंचेंगी।

करीब 2 घंटे बाद 3 बजे राष्ट्रपति राजभवन से डीडीयू ऑडिटोरियम साइंस कॉलेज रायपुर के लिए जाएंगी। इसके लिए एक बार फिर उसी सड़क का इस्तेमाल होगा। जो रिंग रोड से होकर रोहिणी पुरम की ओर जाता है।

डीडीयू ऑडिटोरियम।पुरखौती मुक्तांगन भी जाएंगी राष्ट्रपति इस कार्यक्रम के बाद VVIP काफिला डीडीयू आडिटोरियम से साढ़े 4 बजे बजे डीडीनगर मार्ग से होकर रिंग रोड 1 से तेलीबांधा एक्सप्रेस-वे होकर फुंडहर एक्सप्रेस-वे चौक से ग्राम फुंडहर चौक से व्हीआईपी रोड होकर पीटीएस चौक, माना विमानतल तिराहा।स्टेडियम टर्निंग, चीचा तिराहा, खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, महात्मा गांधी चौक, सेक्टर-22, राज्योत्सव तिराहा, नंदकुमार पटेल चौक से कार्यक्रम स्थल पुरखौती मुक्तांगन शाम सवा 5 बजे पहुंचेगा।

पुरखौती मुक्तांगन के बाद इस मार्ग से वापस वीआईपी रोड से होकर फुंडहर चौक से एक्सप्रेस-वे चौक फुंडहर होकर एक्सप्रेस-वे रोड से होकर शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे से भारतमाता चौक, भगत सिंह चौक, अंबेडकर चौक होकर शाम साढ़े 6 बजे राजभवन में आराम करेंगी। 26 अक्टूबर का VVIP मूवमेंट का मार्ग 26 अक्टूबर को राष्ट्रपति सुबह 9 बजे राजभवन से जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर के लिए निकलेंगी।

जो राजभवन चौक से अंबेडकर चौक जीई रोड होकर एसआरपी चौक से भारत माता चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज चौक, अनुपम नगर चौक से खम्हार डीह थाना होकर सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगी।इसके बाद सुबह 9:40 बजे जगन्नाथ मंदिर, गायत्री नगर से माना एयरपोर्ट के लिए निकलेंगी। जो खम्हार डीह थाना चौक से अनुपम नगर चौक, शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज सर्विस रोड से एक्सप्रेस वे मार्ग होकर फुंडहर एक्सप्रेस वे चौक से फुंडहर चौक व्हीआईपी रोड होकर सुबह 10 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद भिलाई के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगी।26 अक्टूबर को भिलाई में कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजकर 5 मिनट में वापस आकर माना एयरपोर्ट से राजभवन के लिए रवाना होंगी।

जो व्हीआईपी रोड से ग्राम फुंडहर से एक्सप्रेस-वे मार्ग से शंकर नगर एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे से भगत सिंह चौक से जीई रोड होकर अंबेडकर चौक से राजभवन चौक होकर अपरान्ह 13:20 बजे राजभवन पहुंचेंगी।26 अक्टूबर को 2 बजकर 55 मिनट पर राष्ट्रपति राजभवन से आयुष विश्वविद्यालय नया रायपुर के लिए रवाना होंगी।

जो जी.ई रोड से भगत सिंह चौक से शंकर नगर एक्सप्रेस वे ब्रिज से एक्सप्रेस-वे मार्ग होकर फुंडहर एक्सप्रेस-वे चौक से ग्राम फुंडहर व्हीआईपी रोड से पीटीएस चौक।नया रायपुर विमानतल तिराहा, स्टेडियम टर्निंग, चीचा तिराहा, खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, महात्मा गांधी चौक, सेक्टर-22, राज्योत्सव तिराहा, नंदकुमार पटेल चौक, दानवीर भामाशाह चौक उपरवारा, बैरिस्टर छेदी लाल चौक से लॉ यूनिवर्सिटी टर्निंग होकर दोपहर साढ़े 3 बजे आयुष विश्वविद्यालय पहुंचेंगी।

आयुष यूनिवर्सिटी कार्यक्रम के बाद साढ़े 4 बजे राष्ट्रपति आयुष यूनिवर्सिटी से सीधे माना एयरपोर्ट जाएंगी। 5 बजे के करीब वह दिल्ली के लिए रवाना होंगी।ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि, 25 और 26 अक्टूबर को VVIP रोड में सामान्य यातायात का आवागमन कुछ समय के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

जब काफिला इन रास्तों से गुजर जाएगा तो यातायात वापस सामान्य कर दिया जाएगा।इन वैकल्पिक रास्तों का करें इस्तेमाल ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सहूलियत के लिए उन्हें वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। इस दौरान एयरपोर्ट जाने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग जोरा-धरमपुरा होकर या सेरी खेरी से नवा रायपुर एंट्री मार्ग होकर माना एयरपोर्ट पहुंच सकते है।

इसी प्रकार एम्स हॉस्पिटल आडिटोरियम और पं.दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम आवागमन के दौरान व्हीआईपी मार्ग रिंग रोड नम्बर-1 में सामान्य यातायात का आवागमन कुछ समय के लिए पूर्णतः बैन रहेगा।इसके अलावा 25 अक्टूबर को रिंग-रोड 1 में भारी मालवाहक वाहनों का आना-जाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान भारी मालवाहक वाहन चालक व्हीआईपी मूवमेंट के दौरान वैकल्पिक मार्ग टाटीबंद-सिलतरा बायपास से होकर रिंगरोड नंबर 3 से आना-जाना कर सकते हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page