वीर शहीदों के बलिदान को सदैव याद रखेंगे : प्राचार्य

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय रामभजन राय एनईएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जशपुरनगर में महाविद्यालय के एनसीसी इकाई एवं रासेयो इकाई के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।.इस अवसर पर महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र शहीद उपनिरीक्षक बेलसाजर तिर्की एवं शहीद कंपनी कमांडर लव कुमार भगत को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. उमा निर्मला लकड़ा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जिले के दोनों शहीदों को याद करके हमें गर्व का अनुभूति हो रही है।

भारत भूमि की रक्षा करते हुए दोनों शहीद हुए हैं। हम सभी उनके बलिदान त्याग को सदैव याद रखेंगे।महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने दोनों वीर सपूतों को नमन करते हुए बताया कि शहीद पुलिस जवान उप निरीक्षक बेलसाजर तिर्की ग्राम मडियाझारिया चेटबा जशपुर के रहने वाले थे। हमारे महाविद्यालय में शिक्षा पूर्ण करने के बाद पुलिस सेवा में चले गए। 8 जनवरी 2005 को बलरामपुर के अंतर्गत इंदपुर सॉरी में नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय दिया और डटकर मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

शाहिद कंपनी कमांडर लव कुमार भगत जशपुर जिला के अंतर्गत गिरला ग्राम के रहने वाले थे। महाविद्यालय में शिक्षा पूर्ण करने के बाद पुलिस सेवा में चले गए। 27 अगस्त 2013 को बस्तर जिला के अंतर्गत थाना मारडूम क्षेत्र में हर्राकोडेर जंगल में नक्सल विरोधी अभियान में नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए।

कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गौतम सूर्यवंशी ने किया।इस दौरान कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट डॉ आनंद राम पैकरा, प्रो जेआर भगत, डॉ. जे पी कुजूर, प्रो एसईजी लकड़ा, प्रो सरिता निकुंज, प्रो कीर्ति किरण केरकेट्टा, डॉ. विनय कुमार तिवारी, रजिस्ट्रार बी आर भारद्वाज, प्रो. प्रवीण सतपति, प्रो कुमारी रिजवाना खातून, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो प्रिंसी कुजूर, प्रो अंजिता कुजूर,प्रो आईलिन एक्का, क्रीड़ा अधिकारी मनोरंजन कुमार, डॉ हरिकेश कुमार, प्रो वरुण श्रीवास, महाविद्यालय के कर्मचारी एवं अतिथि व्याख्याता, नेशनल कैडेट कोर के सीनियर एवं जूनियर कैडेट्स सहित स्वयंसेवकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Share This Article