सीआईडी के बाद अब पुलिस की फोरेंसिक टीम ने मौका ए वारदात पर डेमो किया। दो घंटे तक चले इस डेमोस्ट्रेशन में पुलिस की टीम ने प्लास्टिक के पुतले को फंदे पर लटकाया।
शुक्रवार को फोरेंसिक एक्सपर्ट बार-बार पुतले को फंदे पर लटकाकर डेमो करते रहे। छठवें प्रयास म.इस मामले में जिम ट्रेनर सूरज पांडे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में जेल भेजा गया था। इधर, पूजा की मां रीता चौरसिया प्राइवेट फोरेंसिक जांच कराने के बाद हत्या का आरोप लगाया था। पूजा के पति अनिकेत कौशिक व उसके पिता द्वारा साजिश की आंशका जताते हुए कोर्ट से री-इन्वेस्टिगेशन की मांग की।
इसके बाद सीआईडी को जांच सौंपी गई। 4 अक्टूबर को सीआईडी ने जिम ट्रेनर सूरज को 4 घंटे के लिए रिमांड पर लेकर मौका ए वारदात पर डेमो किया।सीआईडी की एआईजी मेघा टेम्भूर्णिकर ने पुतला सही नहीं होने पर अपने रीडर के गले में फंदा डालकर डेमो किया। पुलिस की फोरेंसिक टीम देर से पहुंची। इसलिए उन्होंने 18 अक्टूबर को फिर से मौके पर जाकर डेमो किया है। सीआईडी जांच रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करेगी। वहीं पुलिस की फोरेंसिक टीम भी अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद ही मामला स्पष्ट होगा।
एक्सपर्ट बार-बार फंदे की नॉट की पोजिशन बदलते रहेमौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने प्लास्टिक के पुतले का इस्तेमाल किया था। पुतले का वजन मृतका पूजा के वजन से बराबर लाने के लिए कोयला व आयरन ओर भरा गया। एक्सपर्ट बार-बार फंदे की नॉट का पोजिशन बदलकर लिगेचर मार्क पर फोकस कर रहे थे। इस दौरान पंखे और बॉडी का पोजिशन भी मार्क किया गया। हालांकि इस केस में पुलिस चालान पेश कर चुकी है।