कल से लापता 10 साल की बच्ची की अर्धनग्न लाश नाले में मिली!

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

22-सितंबर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} उस्लापुर के गोकने नाला में मंगलवार सुबह एक बच्ची की अर्धनग्न अवस्था में तैरती लाश मिली, आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच की कर रही है।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने पूछताछ की, तो पता चला, कि उसलापुर क्षेत्र में ही किराए का मकान लेकर रहने वाले सब्जी विक्रेता की 10 साल की बेटी सोमवार सुबह घर से निकली थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। स्कूल ड्रेस में निकली बच्ची के शरीर पर से कुछ कपड़े गायब है। पहली नजर में मामला हत्या का जान पड़ रहा है, वहीं बच्ची के साथ किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
बच्ची गोकने नाले तक कैसे पहुंची? क्या उसे कोई वहां लेकर गया? बच्ची के लापता होने के बाद भी उसके परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी?जैसे सवाल लेकर पुलिस बच्ची के माता-पिता और परिचितों से पूछताछ कर मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम है। रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Share this Article