किसान 53 दिन से कर रहे आंदोलन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर के किसान 53 दिन से कर रहे आंदोलन

तीनों कृषि कानून वापसी के लिए कटिबद्ध
बिलासपुर – पिछले 53 दिन से बिलासपुर किसान आंदोलन नेहरू चौक में लगातार जारी है जिसमें जिले के किसान आमजन और वरिष्ठ समाज सेवियो के द्वारा रोज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक धरना दिया जाता है।यह आंदोलन दिल्ली में चल रहे केंद्र सरकार के गलत कानून कि वापसी के समर्थन में है।

आंदोलन के मुख्य संयोजक किसान नेता श्याम मूरत कौशिक, पवन शर्मा, अम्बिका कौशिक, असीम तिवारी, धीरज शर्मा, संध्या सूर्यवंशी, सुखऊ निषाद ने संबोधन में बताया कि केंद्र में जब से भाजपा कि मोदी सरकार आयी है देश में गरीबी का आंकड़ा बढ़ा है और पूंजीवादी मालामाल हुए है इन्हीं पूंजीपतियों के फायदे के लिए देश के अन्न दताओ को बरबाद करने के लिए कृषि कानून लाया गया है

जिसका कई माह से लगातार देश के किसान टिहरी बार्डर,सिंधु बार्डर यूपी बार्डर में हाईवे जामकर आंदोलन कर रहे है जिसमें 200 से उपर किसानो कि अकाल शहादत हो जाने के बवजुद प्रधानमंत्री को कोई फर्क नहीं पड़ा है बल्कि उल्टा इस आंदोलन को परजीवियों का आंदोलन बोलकर खिल्ली उड़ाता बयान उनकी गरिमा के खिलाफ है साथ ही किसानो के आंदोलन को भडकाने का काम है।
देश के प्रधानमंत्री को देश के पवित्र मंदिर संसद से इस प्रकार का बयान अशोभनीय है जिसका पूरा देश भर्तसना करता है।
आज के धरना प्रदर्शन को नेहरू चौक बिलासपुर में उपस्थित किसान नेता,श्यमा मूरत कौशिक के अलावा,अंबिका कौशिक,कामरेड पवन शर्मा,धीरज शर्मा,कन्हैया लाल कौशिक,प्रदीप शांडिल्य,असीम तिवारी,सुखरू निषाद,संध्या सूर्यवंशी ,अजय राय , राजेन्द्र कौशिक, शिव सारथी,भोला राम साहू, पुष्पा साहू, अनुभा शर्मा, रेखा भंडारी शैलेन्द्र कौशिक, दिलीप सारथी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Share This Article