युवक के शव को नदी से बाहर निकालते हुएदुर्ग जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत पीपरछेड़ी में बने शिवनाथ नदी ब्रिज के ऊपर एक व्यक्ति ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली।
सुबह उसके शव को SDRF की टीम ने नदी से बाहर निकाला। दुर्ग पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।.युवक की पहचान रविराज रंधावा के रूप में हुई है। उसने जिस ब्रिज से छलांग लगाकर खुदकुशी की है, उसी के ऊपर खड़ी उसकी कार CG07AE0550 मिली है। सड़क के पास ही
एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि उसे हल्दीराम और एसएस फूड प्राइवेट लिमिटेड के साहब द्वारा परेशान किया जा रहा था। उनकी वजह से वो खुदकुशी कर रहा है।सुसाइड नोट पुलिस को मिला SDRF प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें रविवार रात 11-12 बजे के बीच सूचना मिली थी कि पीपरछेड़ी ब्रिज के ऊपर एक लावारिश कार खड़ी है। ऐसी आशंका है कि किसी युवक ने ब्रिज से शिवनाथ नदी में छलांग लगाकर खुदकीश की है। रात हो जाने से उन्होंने टीम को सुबह सुबह भेजा।ब्रिज के ऊपर खड़ी कारजब सुबह एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची तो देखा कि कार ब्रिज में खड़ी है।
उन्होंने देखा की नदी के पानी में किसी का शव दिखाई दे रहा है। इसके बाद टीम के सदस्यों ने नदी में तैरकर शव को बाहर निकाला। इसी दौरान उन्हें एनएचआई के अधिकारियों ने सड़क पर पड़ा सुसाइड नोट दिया। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।नदी में उतरकर एसडीआरएफ ने शव को खोजा सुसाइड नोट में यह लिखा जिस युवक ने सुसाइड की है उसकी पहचान रविराज रंधावा (48 साल) निवासी दीपक नगर दुर्ग के रूप में हुई है।
उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि “आज मैं हल्दीराम के साहब एवं एसएस फूड प्राइवेट लिमिटेड के मालिक के कारण ये काम करने जा रहा हूं। क्योंकि दोनों ने मेरा हिसाब नहीं बनाया। मेरा आप सबसे अनुरोध है कि मेरा पुराना पूरा हिसाब बनाया जाए और पैसा मेरे परिवार को दिया जाए। मेरे परिवार को कोई परेशान ना करे। जो भी पैसा है वो मेरे परिवार के अकाउंट में दिया जाए। उसने यह भी लिखा है कि सुमित, सचिन और जेड एसएम सर को इस सबकी जानकारी थी।”
हालाकि जो सुसाइड नोट मिला है डेट 17 अक्टूबर की लिखी है, जबिक युवक ने सुसाइड 20 अक्टूबर को किया है।इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए 1- 50 फीट ऊंचाई से नदी में छलांग, युवक की मौत:ब्रिज के ऊपर खड़ी मिली स्कूटी, SDRF की टीम ने शव को बाहर निकालादुर्ग जिले के शिवनाथ नदी में बने 50 फिट ऊंचे ब्रिज से कूदकर खुदकुशी करने वाले शख्स का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया है। सोमवार देर रात केला बाड़ी का रहने वाला राकेश ठाकुर ने नदी में छलांग लगा दी थी।
नदी की तट के पास रहने वाले मछुआरे ने घटना की जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ को दी थी। सुबह 6 बजे से तीन घंटे सर्चिंग के बाद मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। यहां पढ़िए पूरी खबर 2 – नदी में युवक ने लगाई छलांग, सर्चिंग जारी:दोस्त बोला- पुल पर बाइक रोकी, फिर पर्स, मोबाइल और घड़ी थमाकर कूद गयादुर्ग के शिवनाथ नदी में 24 साल के युवक ने देर रात पुराने ब्रिज से छलांग दिया है। एसडीआरएफ की टीम सुबह से तलाश में जुटी है। खबर लिखे जाने तक लड़के का पता नहीं चला है। बोरसी निवासी उमाकांत साहू बुधवार रात अपने दोस्त कुणाल की बर्थडे पार्टी पर गया था।
Editor In Chief