पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है।
राजधानी रायपुर में लग्जरी कार से गांजा की सप्लाई हो रही है। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही कार को चेकिंग में पुलिस ने पकड़ लिया गया है। बताया जा रहा है कि कार से करीब डेढ़ क्विंटल गांजा जब्त किया गया है। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मंदिर हसौद पुलिस को रविवार देर रात सूचना मिली कि ओडिसा की ओर से दो अलग-अलग गाड़ियों में तीन लोग गांजा लेकर आ रहे हैं। जिसके बाद ASP रायपुर ग्रामीण कीर्तन राठौर के निर्देश पर थाना की टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया।
इस दौरान पुलिस ने दो गाड़ियों को पहचान कर रूकवाया।3 आरोपियों से पूछताछ जारीइन गाड़ियों की जांच पड़ताल करने पर पुलिस को अंदर से गांजा के पैकेट मिले। जिसका वजन करीब डेढ़ क्विंटल है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके नामों का खुलासा किया जाएगा।

Editor In Chief