तेज रफ्तार हाइवा ने ली स्कूटी सवार युवती की जान: टायर के नीचे आने से हुई मौके पर मौत, पुलिस जांच में जुटी

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

भिलाई में स्मृति नगर चौकी अंतर्गत जुनवानी स्थित श्रीशंकराचार्य कॉलेज के पास एक मुरुम से भरे हाइवा ने स्कूटी सवार युवती को अपनी चपेट में ले लिया। टायर के नीचे आने से युवती की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर शव को पीएम के लिए भेजा है।.सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है।

एक हाइवा मुरुम लोड करके जुनवानी के रास्ते स्मृति नगर चौकी की तरफ आ रहा था। इसी दौरान दीनदयाल उपाध्याय कालोनी निवासी दिलप्रीत कौर (25 वर्ष) स्कूटी से जा रही थी।वो हाइवा जिससे हुई है दुर्घटनाजैसे ही वो शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के पास पहुंची अचानक ट्रक की चपेट में आ गई। हाइवा का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया।

इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ लग गई। लोगों ने डायल 112 में फोन करके मामले की जानकारी पुलिस को दी।सूचना पाकर स्मृति नगर पुलिस मौके पहुंची। पुलिस ने हाइवा और स्कूटी को जब्त किया। इसके बाद शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया।

जहां पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा।श्री शंकराचार्य कॉलेज के नजदीक हुई इस घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। स्मृतिनगर पुलिस जाम को हटाया। दुर्घटना करने वाले हाईवा चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिसस्मृति नगर पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है।

मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मौके के सीसीटीवी फुटेज निकालकर उसे देखा जा रहा है कि इसमें हाइवा चालक की क्या गलती है।इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए 1- दुर्ग में ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा, मौत:वाहन छोड़कर भागा ड्राइवर, राजनांदगांव की रहने वाली थी लड़की भिलाई के नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

सुपेला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में भेज दिया है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़िए पूरी खबर 2 – दुर्ग में हाइवा ने स्कूटी सवार पिता-बेटी को रौंदा:पहिए के नीचे आने से बेटी की मौके पर ही मौत, पिता जख्मीदुर्ग जिले में रेत से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी।

पहिए के नीचे आने से बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता को मामूली चोटें आईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी गांव का है।

Share this Article