जशपुर में सार्वजनिक जगहों पर बीड़ी-सिगरेट पीने वालों पर कार्रवाई।
छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए सार्वजनिक जगहों पर बीड़ी-सिगरेट पीने वालों पर COTPA एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने 48 मामले बनाते हुए 9 हजार से ज्यादा रुपए का चालान वसूल किया है।.इसके साथ ही पुलिस ने नाबालिगों को धुम्रपान संबंधी सामग्री बेचने स्कूल, काॅलेज के नजदीक धुम्रपान की सामग्री बेचने वालों को COTPA एक्ट के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है। इस दौरान आम लोगों को एसी की बनाई गई फिल्म दिखा कर नशे से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इस फिल्म में एक्टर के तौर पर बतौर शशि मोहन सिंह ने अभिनय किया है।नशे से बचने किया जा रहा जागरूक।जशपुर क्षेत्र से 4 प्रकरण, दुलदुला से 1,कुनकुरी से 2,तपकरा से 7,फरसाबहार, बागबहार, पत्थलगांव, कांसाबेल, बगीचा से 5-5 नारायणपुर से 6 और चौकी दोकड़ा क्षेत्र से 3 मामले में कुल 9600 जुर्माना वसूल किया गया।
जशपुर में COTPA एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।जशपुर SDOP चन्द्रशेखर परमा ने बताया कि तंबाकू से बने उत्पाद और सिगरेट से होने वाली बीमारियों का इलाज और काउंसलिंग निशुल्क जिला अस्पताल में उपलब्ध है। फिल्म के जरिए तम्बाकू गुटखा के सेवन से मुंह में कैंसर होने और मुंह कम खुलना, फेफड़ों में समस्या सहित अन्य चीजों के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया जा रहा है।

Editor In Chief