श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुआ। जिसमें नई कार्यकारिणी समिति घोषित किया गया।

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर सवितर्क न्यूज, रिपोर्टर राकेश खरे

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की बैठक सर्किट हाउस में संपन्न हुआ। जिसमें नई जिला कार्यकारिणी समिति घोषित किया गया।

साथ ही संभागीय समिति को विस्तार देते हुए श्री हरिश चैबे को संभागीय कार्यकारिणी अध्यक्ष, श्री उमाशंकर साहू को संभागीय महासचिव, श्री विनोद श्रीवास्तव को संभागीय सचिव और श्री संतोष साहू को संभागीय संगठन सचिव की नई जिम्मेदारी सौपा गया। वहीं ताहिर अली को रतनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष मनोनित किया गया।

बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री बीडी निजामी, कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री तिलक राज सलूजा की उपस्थित की मौजूदगी में हुई। इसमें प्रदेशाध्यक्ष की अनुशंसा से जिला अध्यक्ष श्री रमन दुबे के द्वारा नई जिला कार्यकारिणी समिति घोषित किया गया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष – श्री ब्रम्हदेव सिंह, श्री अशरफ मेमन, श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर, जिला सचिव – श्री पवन सोनी, श्री वासित अली रतनपुर, श्री अभिजीत पांडे बाबू , श्री क्रांति नामदेव, कोषाध्यक्ष – श्री अंशुल अवस्थी, जिला संगठन सचिव – श्री राकेश खरे, श्री प्रकाश सिंह परिहार, श्री दुर्गा प्रसाद प्रजापति मस्तूरी, श्री राम नारायण यादव कोटा, जिला सह सचिव – श्रीमती उषा सोनी, श्री उज्जवल तिवारी, श्री गोपाल मौर्य, श्री सतीश बाटवे , श्री रूपेश सोनी , जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री सालिक राम साहू, श्री रजनीश दुबे, श्री मोहम्मद नासीर, श्री राजेश श्यामनानी, श्री हरिश मोहते, श्री प्रभात सोनक्षत्र, श्री संतोष साहू सेंदरी , श्री आनंद मिश्रा को बनाया गया।

बैठक में संगठन का विस्तार करने व सदस्यता के लिए एक सप्ताह के भीतर अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। श्री निजामी ने कहा कि पत्रकारों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास व कार्य करने के उद्देश्य से यह संगठन काम कर रहा है। जो आगे भी जारी रहेगा। बैठक में संगठन के प्रदेश सलाहकार महेश तिवारी, प्रदेश कार्यकारी सदस्य राधेश्याम कोरी, शहर अध्यक्ष विजय जगत, अमन केशरवानी, डायमंड शुक्ला आदि मौजूद थे।

Share This Article