पुरानी रंजिश पर सिर फोड़ा : सेलून में बाल कटवाने गया था युवक, गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।राजधानी रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने दूसरे का सिर फोड़ दिया है। युवक सैलून में अपने दोस्त के साथ बाल कटवाने गया था। इस दौरान मौका देखकर आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।

यह पूरा माम.मिली जानकारी के मुताबिक, वैभव यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खमतराई श्रीनगर में रहता है। 16 अक्टूबर को रात साढ़े 8 बजे के करीब वह अपने दोस्तों बी आनंद के साथ बाल कटवाने गया था। इस दौरान वह सैलून के बाहर खड़ा था तभी टीम ने पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। वैभव ने जब से रोकने की कोशिश की तो उसने हमला कर दिया।

इस घटना का सीसीटीवी वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।लोगों ने किया बीच बचाव बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी ने हाथों में कोई नुकीला हथियार पकड़ा हुआ था। जिससे उसने वैभव के सिर पर कई वार कर दिए।

जिससे वैभव बुरी तरह घायल हो गया और उसके सिर से खून निकलने लगा। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। इस मामले में फिलहाल पुलिस में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Share This Article