पार्षद जित्तू ने नही मनाया अपना जन्मदिन,
कोरोना संक्रमण के चलते लिया निर्णय सभी को सतर्क रहने की अपील

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
Advertisement

21-सितंबर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़} आजाद नगर के पूर्व पार्षद भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष जितेंद्र राय का आज जन्मदिन था उन्होंने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस बार जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है, साथ ही इस दौरान हो रहे लॉकडाउन का पालन करने लोगों से अपील की है।
पूर्व पार्षद जितेंद्र ने कहा, कि छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में कोविड-19 संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जिला कलेक्टरों द्वारा 8 से 10 दिन का सप्ताहिक लॉकडाउन रिटर्न की घोषणा की जा रही है। महामारी की भयावहता को देखते हुए आप सभी के कुशल स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
आप सभी से अपील करता हूं प्रशासन के निर्देशों का अक्षरशः का पालन करें लॉकडाउन को सफल बनाएं।
उन्होंने अपील की, कि आज दिनांक 21 सितम्बर को मेरे जीवन के 53 वर्ष पूर्ण हो गए है। आप सभी से मिले अपार स्नेह और सम्मान आशीष, विश्वास व सहयोग से अभिभूत हूं। संक्रमण काल को देखते हुए सभी सहयोगियों, मित्रो, स्वजनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रतिवर्ष उनके द्वारा मेरे जन्मदिन पर प्राप्त होने वाला स्नेह, आशीष स्वीकार्य है, औऱ आग्रह है अपने घर पर रहे सुरक्षित रहे,स्वस्थ रहे, एक दूसरे की मदद करें। युवा साथियों से विशेषकर आग्रह कि वे बुजुर्गों और बच्चो का ख्याल रखे और महामारी उन्मूलन हेतु सामुदायिक दायित्वों के निर्वहन में भागीदार बने।

Share This Article