नेशनल हाइवे पर व्यापारी संघ का चक्काजामनेशनल हाइवे क्रमांक 43, अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्यमार्ग में सीतापुर शहर सीमा की चार किलो मीटर सड़क की दुर्दशा से परेशान लोगों ने व्यापारी संघ के आह्वान पर सुबह 11 बजे चक्का जाम कर दिया।
23 अक्टूबर तक सड़क में डामरी करण का कार्य पूरा कर लिए जाने के लिखित आश्वास.नेशनल हाइवे 43 के नवनिर्माण के दौरान सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए बाइपास रोड प्रस्तावित है। बाइपास के लिए टेंडर भी एनएच ने जारी किया था।
बाइपास स्वीकृत होने के कारण सीतापुर के सोनतराई चौक से लेकर कसाई ढोढ़ी तक का नवनिर्माण नेशनल हाइवे ने नहीं किया है।शाम को आश्वासन मिलने के बाद समाप्त हुआ जामधूल से परेशान लोगों ने किया चक्का जाम निर्माण एजेंसी नेशनल हाइवे चार किलो मीटर सड़क की मरम्मत करा रही थी।
दुर्गा पूजा के पूर्व इस चार किलो मीटर सड़क में जीएसबी का काम कराया गया है। जीएसबी के बाद डामरी करण नहीं होने के कारण सड़क पर धूल का गुबार उड़ रहा है। कई बार मांग के बाद भी एनएच के अधिकारियों ने नहीं सुनीं तो व्यापारी संघ के आह्वान पर सुबह 11 बजे नागरिकों ने कारगिल चौक पर चक्का जाम कर दिया।
चक्का जाम स्थल पर नेशनल हाइवे के सब इंजीनियर एवं सीतापुर के नायब तहसीलदार आर.एस.पैकरा पहुंचे एवं आश्वस्त किया कि चार किलो मीटर सड़क डामरी करण का प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने एवं टेंडर के बाद काम कराया जाएगा।
इस आश्वासन पर लोग चक्का जाम समाप्त करने को तैयार नहीं हुए।शाम को मिला लिखित आश्वासन शाम करीब 6 बजे नायब तहसीलदार NH के EE नीलेश तिवारी का लिखित आश्वासन लेकर मौके पर पहुंचे।
नेशनल हाइवे के ईई ने 23 अक्टूबर तक डामरी करण का कार्य कराने का आश्वासन दिया है। आश्वासन मिलने के बाद व्यापारी संघ ने चक्का जाम समाप्त किया एवं 18 अक्टूबर को प्रस्तावित चक्का जाम एवं नगर बंद को स्थगित कर दिया है।घंटों फंसे रहे भारी वाहन चक्का जाम के दौरान चारपहिया वाहनों एवं यात्री बसों को सूर के पास से अंदरूनी मार्ग में डायवर्ट कर दिया गया। खाली भारी वाहन भी डायवर्ट मार्ग से गंतव्य के लिए चले गए। बड़े एवं भरे वाहन चक्का जाम में घंटों फंसे रहे। चक्काजाम के कारण स्कूलों की छुट्टी के दौरान बाइपास में जाम लग गया, जिससे लोग परेशान हुए। मांगें पूरी नहीं हुई तो 23 से आंदोलन व्यापारी संघ ने 23 अक्टूबर तक चक्काजाम स्थगित कर दिया है।
साथ ही चेतावनी दी है कि 23 अक्टूबर तक मांगें नहीं मानी गई तो अनिश्चित कालीन चक्का जाम किया जाएगा। NH के EE ने बताया कि उच्च कार्यालय को प्रपोजल पहले ही भेजा जा चुका है। इसके साथ ही रिंगरोड के नवनिर्माण के लिए भी री-टेंडर जारी किया जा रहा है।