4 नवंबर से शुरू होगा मंडी बोर्ड के लिए इंटरव्यू: इसी दिन डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन भी,छात्रावास अधीक्षक के अभ्यर्थियों के लिए भी जारी की गई तारीखें

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड के इंटरव्यू की तारीखें जारी कर दी गई है, इंटरव्यू की शुरुआत 4 नवंबर से होगी, जोकि 6 नवंबर तक चलेगी। लिखित परीक्षा का रिजल्ट के मुताबिक 95 उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए हुआ है।.30 पदों पर भर्ती के लिए 25 फरवरी को व्यापमं से लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।

इसमें 38 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।सुबह 9.30 बजे से होगा इंटरव्यूउम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन भी इसी दिन होगा, अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के लिए सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड के ऑफिस में होगा, अभ्यर्थी इससे जुड़ी जानकारी वेबसाइट www.agriportal.cg.gov.in में भी देख सकते हैं कर सकते हैं।

चुने गए अभ्यर्थियों को उनके पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए पत्र भी भेजा गया है।छात्रावास अधीक्षक का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन 21 अक्टूबर सेप्रशिक्षण अधिकारियों, छात्रावास अधीक्षक और छात्रावास अधीक्षिका की भर्ती परीक्षा के लिए दस्तावेज सत्यापन 21 से 24 अक्टूबर तक किया जाएगा।

डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन सड्डू के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में होगा। प्रशिक्षण अधिकारी के वर्कशॉप कैलकुलेशन एण्ड साइंस एंड इंजीनियरिंग ड्राइंग, मैकेनिक डीजल एवं इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के लिए 21 अक्टूबर को दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।इसी तरह प्रशिक्षण अधिकारी के वेल्डर, वायरमैन, फिटर ट्रेड के लिए 22 अक्टूबर, प्रशिक्षण अधिकारी के कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, कारपैंटर, टर्नर ट्रेड के लिए 23 अक्टूबर प्रशिक्षण अधिकारी के ड्राईवर कम मैकेनिक, सिविंग टेक्नोलॉजी, हॉस्पिटल हाउस कीपिंग, मशीनिष्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, शीट मेटल वर्कर, सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (अंग्रेजी) ट्रेड और छात्रावास अधीक्षक/ छात्रावास अधीक्षिका के अभ्यर्थियों का 24 अक्टूबर को दस्तावेज सत्यापन के लिए आना होगा।

Share This Article