एसपी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर ठगी, दो गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

एसपी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाले हरियाणा के दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक 7 अक्टूबर को प्रकाश नारायण सिंह ने थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके फेसबुक एकाउंट में आकाश कुमार के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी जिसे उसके द्वारा एक्सेप्‍ट किया गया था।

उन्होंने बताया कि 3 अक्टूबर की दोपहर 01.28 बजे आकाश कुमार के फेसबुक एकाउं‍ट से उसे अक्षय कुमार आईपीएस फेसबुक आईडी से मैसेज आया कि उसका दोस्त आशीष कुमार जो सीआरपीएफ 188 बटालियन कोंडागांव में पदस्थ है उनका स्थानांतरण जम्मू कश्मीर हो जाने से पुराने घर के सामान को बेचना चाहता है आप अपना मोबाइल नंबर दो आपको आशीष कुमार का नंबर दे रहा हूं।

उससे बात कर लेना, जिसके बाद उसके द्वारा एक मोबाइल नंबर मैसेज किया। उसके नंबर को प्रार्थी द्वारा व्हाटसअप में चेक करने पर उसमें पुलिस की वर्दी पहना हुआ और नाम आशीष कुमार सीआरपीएफ लिखा हुआ था। चूंकि फर्जी फेसबुक आईडी एसपी वाय अक्षय कुमार के नाम से बनाया गया था तथा फोटो भी एसपी का अपलोड किया गया था।

प्रार्थी से अपना सामान खरीदने के बदले में पैसा जमा करवाया गया था। थाना कोंडागांव एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने आरोपियों का पतासाजी कर हरियाणा से गिरफ्तार किया।

Share This Article