चुनाव आयोग ने 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव का ऐलान कर दिया है।
मिल्कीपुर और बशीरहाट में अभी नहीं होंगे उपचुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर और पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान अभी नहीं किया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि मिल्कीपुर की सीट पर हाई कोर्ट में इलेक्शन पिटीशन डाले जाने की वजह से उपचुनाव फिलहाल नहीं करवाए जा रहे हैं। आयोग ने कहा कि 2022 में आए चुनाव नतीजों को लेकर यह पीटिशन डाली गई थी। बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट विधायक अवधेश प्रसाद द्वारा लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। यह सीट उत्तर प्रदेश की सियासत में काफी चर्चित है और सभी की दिलचस्पी इस बात में थी कि यहां उपचुनाव कह होंगे।
वायनाड में 13 नवंबर को उपचुनाव
बता दें कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर भी 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। यह सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में वायनाड के साथ-साथ अमेठी की भी सीट से खड़े हुए थे और दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की थी। बाद में उन्होंने अमेठी सीट को अपने पास रखने का फैसला किया और वायनाड की सीट से इस्तीफा दे दिया। वायनाड के अलावा महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होंगे क्योंकि यहां के सांसद वसंतराव बलवंतराव चव्हाण का 26 अगस्त को निधन हो गया था।
Editor In Chief