छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की तपकरा पुलिस ने सोमवार को ओडिशा से स्कॉर्पियो में गांजा लेकर आ रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 2 लाख का 21 किलो 75 ग्राम गांजा जब्त किया है। पकड़े गए सभी आरोपी ओडिशा के सुन्दरगढ़ के रहने वाले हैं।.जिसमें रंजित कुमार (32), राजेन्द्र टोप्पो (30), गणेश नेटी (40), शरण टाण्डिया (30) और सुशांत बढ़ाई (24) शामिल है। गांजा को ओडिशा से जशपुर जिले में खपाने आ रहे थे। एसपी ने पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है।पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि, तपकरा के स्टेट हाईवे-4 मेन रोड पर नाकेबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान ओडिशा की ओर से आ रही स्कार्पियो क्रमांक ओडी 15 ए 3266 को रोककर पूछताछ की गई। तलाशी लेने पर उसके डिक्की से 21 किलो 75 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

