दो हादसों में चार की मौत: ट्रैक्टर से टकराए स्कूटी सवार तीन युवकों ने दम तोड़ा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

ट्रैक्टर से टकराए स्कूटी सवारों की

मौतमनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के मनेंद्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बीती शाम हुए दो हादसों में चार युवकों की मौत हो गई। देर शाम मनेंद्रगढ़ से घर लौट रहे एक स्कूटी में सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर की ट्राली से तेज रफ्तार में जा टकराए। हादसे में तीन.जानकारी के मुताबिक, सिरौली निवासी तीन युवक राहुल, कृष्णा सिंह, उमेश सिंह तीनों स्कूटी क्रमांक सीजी 16 सीपी 0739 में सवार होकर देर शाम करीब 7.30 बजे पिपरिया की तरफ जा रहे थे।

पिपरिया देवालय के पास तीनों तेज रफ्तार में सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर की ट्रली से टकरा गए। सिर में चोट आने से तीनों की मौत हो गई। तीनों युवक 19 से 20 वर्ष के बीच है।अर्टिगा कार पलटने से चालक की मौत पड़ोसी महिला से मांगकर ले गए थे स्कूटी पुलिस ने मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपरध दर्ज किया है। जांच में पता चला कि मृतक राहुल घर के पड़ोस में रहने वाली महिला शकुंतला का स्कूटी मांगकर ले गया था। कुछ देर बाद परिजनों को हादसे की सूचना मिली।

अर्टिगा कार पलटने से चालक की मौत एक अन्य घटना में बीती शाम अर्टिगा कार क्रमांक सीजी 29 ए 2353 मनेंद्रगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुटरा विद्युत सब स्टेशन मेन रोड में पलट गई। हादसे में वाहन चालक राकेश गुप्ता एवं सवार नागेन्द्र सिंह घायल हो गए। राकेश गुप्ता को 108 एंबुलेंस वाहन से सीएचसी मनेन्द्रगढ एवं नागेन्द्र सिंह को उसके परिवार के लोग अपनी स्वयं की कार से लेकर अस्पताल पहुंचे।

अस्पताल में उपचार के दौरान वाहन चालक राकेश गुप्ता की मौत हो गईं वहीं नागेंद्र सिंह को गंभीर अवस्था में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

Share this Article