छाल पुलिस घटना के बाद मामले की सूचना पर अपरार्ध दर्ज किया छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के छाल थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी व बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक छाल निवासी देवराम कंवर ने थान.इसके बाद यहां से देवराम कंवर अपनी पत्नी को बाईक में व सुरेन्द्र अपनी पत्नी व बच्ची को अलग अलग बाईक में बैठाकर छाल दशहरा मेला देखने जा रहे थे। तभी रात करीब नौ बजे नावापारा
बूढ़ादेव स्थल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार में एक बाईक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सुरेन्द्र की बाईक को सामने से जबरदस्त टक्कर मार दिया।छाल थाना क्षेत्र के नवापारा रोड पर सड़क दुर्घटना घटित हुई, सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर आयी चोट इससे पत्नी, पत्नी व बच्ची बाईक से दूर फेंका गए और उनके सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट पहुंची। घटना के बाद किसी तरह तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छाल में भर्ती कराया गया।
जहां प्रारंभिक जांच में सुरेन्द्र को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और पत्नी व उसकी बच्ची का ईलाज जारी है।दूसरा बाईक चालक भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है कि बाईक की टक्कर से दोनों बाईक काफी मात्रा में क्षतिग्रस्त हो गई और दूसरा बाईक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए छाल अस्पताल ने गए। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 106 (1) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।