बिलासपुर में सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत।बिलासपुर में पिछले दो दिन में हुए अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 15 फीट गहरी खाई में ट्रैक्टर गिर गई, जिससे किसान की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। वहीं, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता और बेटी की मौत हो गई।.दशहरा पर्व पर दोस्त के साथ घूमने निकली युवती की सड़क हादसे में जान चली गई।
एक अन्य घटना में ट्रेलर की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। हादसा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई है।बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई है और महिला घायल है।बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र के अमरताल निवासी आकाश अविनाशी (30) अपनी पत्नी रमला अविनाशी और पांच साल की बेटी श्रद्धा के साथ बाइक पर पचपेड़ी क्षेत्र के धुर्वाकारी ससुराल जा रहा था।
अभी उनकी बाइक पकरिया मोड़ पर पहुंची थी। तभी सामने से आ रही ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे आकाश व उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पत्नी रमला गंभीर रूप से घायल है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।खाई में ट्रैक्टर गिरने से किसान की मौत हो गई।15 फीट गहरी खाई में गिरी ट्रैक्टर, किसान की मौत
दूसरी घटना बेलगहना क्षेत्र की है।
ग्राम मोहली बन नरवा में रहने वाले गुनीत राम पटेल किसान थे। वह ईंट लेने के लिए खोंगसरा गया था। ट्रैक्टर में ईंट लोड कराकर वह मजदूरों के साथ गांव लौट रहा था। तभी पहाड़ी में नीचे उतरते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया, जिसके बाद ट्रैक्टर खाई में गिर गई।इस हादसे में इंजन में दबने से गुनीत राम की मौत हो गई। वहीं, ट्राली पर बैठे तीन मजदूर घायल हो गए।
उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।दोस्त के साथ घूमने निकली युवती बाइक से गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई।दोस्त के साथ घूमने निकली युवती हुई सड़क हादसे का शिकार बिल्हा क्षेत्र के मुढ़ीपार में रहने वाली श्वेता बंजारे की दोस्ती सेंवार निवासी योगेश टंडन से थी। दोनों की जान पहचान फेसबुक से हई थी। फिर दोनों आपस में बातचीत करने लगे।
दशहरा के दिन दोनों ने मिलने का प्लान बनाया। इस दौरान योगेश युवती को लेने के लिए उसके गांव चला गया। वहां से वह युवती को लेकर बिल्हा आ गया। यहां पर दोनों साथ में घूम रहे थे।बिल्हा में दशहरा उत्सव देखने के बाद दोनों मुढ़ीपार जा रहे थे। इसी दौरान टोल प्लाजा के पास श्वेता बाइक से गिर गई। इधर पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया।
जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।रतनपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से ड्राइवर की मौतएक अन्य घटना में रतनपुर के पास कोल वाशरी के पास ट्रेलर ने एक ट्रक ड्राइवर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कोल वाशरी में ट्रेलर चालक कोयला अनलोड कर निकल रहा था। उसी समय दूसरे ट्रक का ड्राइवर नीचे उतरा था। इस दौरान ट्रेलर ड्राइवर ने तेजी और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे चपेट में ले लिया।ट्रेलर की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की जान चली गई।रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की क्षत-विक्षत लाश तोरवा क्षेत्र के लाल खदान ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर युवक की क्षत विक्षत लाश मिली।
युवक के ट्रेन से कटकर मौत हुई है। पुलिस को शक है कि युवक ने खुदकुशी की होगी। पुलिस की जांच में पता चला कि रविवार की सुबह लाल खदान के केंवट पारा निवासी दुर्गेश साहू पिता दुकालू राम साहू (25) घर से चाय पीकर निकला था।दोपहर में लाल खदान ओवरब्रिज के नीचे उसकी क्षत-विक्षत लाश मिली।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी पहचान कराई। सूचना मिलने पर परिजन भी पहुंचे। युवक के आत्महत्या करने की आशंका है पर वजह का पता नहीं चल सका है।
Editor In Chief