सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत: एक घायल, पहली घटना में मछली व्यवसायी को चार पहिया वाहन ने ठोका, दूसरी घटना में संकेतक बोर्ड से टकरा गए बाईक सवार

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

सड़क किनारे संकेतक बोर्ड से टकरा जाने से हो गई मौतछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक नाबालिग घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए रायपुर अस्पताल भेजा गया है। दोनों मामलों की सूचना के बाद संबंधित पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है। पहला मामला खरसिया थाना क्षे.घायल को ईलाज के लिए मेडिकल ले जाया जा रहा था रास्ते में उसकी मौत हो गईतेज रफ्तार बाईक सड़क किनारे बोर्ड से टकराई दूसरी घटना तमनार थाना क्षेत्र की है।

जिसमें ग्राम महलोई का रहने वाला सूरज मिर्धा 20 साल पिछले कुछ सालों से गोढ़ी में अपने फूफा के घर में रहता था। रविवार की शाम गांव के अमन तिग्गा 15 साल के साथ वह बाईक से दुर्गा विसर्जन देखने के लिए निकले थे। तभी झिकाबहाल के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे संकेतक बोर्ड से टकरा गई। इससे अमन घायल होकर सड़क किनारे गिर गया, पर सूरज सड़क के नीचे झाडियों में फेंका गया। ऐसे में आसपास के लोगों को घटना की जानकारी लगी, तो अमन को ईलाज के लिए एंबुलेंस से रायगढ़ अस्पताल भेजवाया।

जहां से उसे रायपुर रिफर कर दिया गया है।रात भर झाड़ियों में पड़ा रहा, सुबह लोगों ने देखा तो मौत हो चुकी थीअमन रात भर झाड़ियों में पड़ा रहा इधर अमन गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क नीचे झाड़ियों में पड़ा था। ऐसे में रात भर वह वहीं रहा और उसकी मौत हो गई। सुबह जब घटना स्थल पर आसपास के लोग पहुंचे, तो उसके शव पर लोगों की नजर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया। मामले में तमनार पुलिस आगे की कार्रवाई में जूट गई है।

Share This Article