रफ्तार का कहर: दो बाइक आपस में भिड़ी, इधर 30 ग्रामीणों से भरा ट्रैक्टर पलटा

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

सरगुजा व जशपुर जिले में रविवार को दो हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। वहीं 9 लोग घायल हो गए। पहली घटना सरगुजा-रायगढ़ सीमा के कापू रोड पर हुई। यहां रविवार देर शाम दो बाइक के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पिता, बेटी समेत 3 लोगों की मौ.घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।

जमकानी जूनापारा निवासी दिलीप राम (38) अपनी 5 साल की बेटी रोशनी और पत्नी को लेकर बाजार से लौट रहे थे। दूसरी बाइक पर जमकानी कंवरपारा निवासी विक्रम पैकरा (19) भी बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान थाना क्षेत्र के सरहद पर बसे गांव कोटछाल में दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई।हादसे में दिलीप, उसकी बेटी रोशनी और दूसरे बाइक चालक विक्रम की मौके पर मौत हो गई। दिलीप की पत्नी गंभीर रूप से घायल है।

घटना की सूचना पर मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे। घायल महिला को रायगढ़ के टापू पीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं, तीनों शवों को सीतापुर सीएचसी में रखा गया है। शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के दौरान दोनों बाइकों की रफ्तार तेज थी।

हादसे में दोनों बाइक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।दशहरा में नाटक देखकर ट्रैक्टर से लौट रहे थे ग्रामीणदशहरा पर सुरेशपुर के हर्रामार गांव से नाटक (उत्सव) देखकर घर लौट रहे 30 लोगों से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पलट गया। इससे तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि आठ लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं। इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार पंडरीपानी के 30 ग्रामीण एक ही ट्रैक्टर में सवार होकर नाटक देखने गए हुए थे।वापसी में शनिवार-रविवार की सुबह करीब चार बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर जैसे ही मिर्जापुर गांव के पास पहुंचा, एक मोड़ के पास ट्राली समेत पलट गया। हादसे में रनिका बाई (16), हिरासो बाई और एक अन्य बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं, घायल भगवती सिदार (15), चन्दन कुंवर (45), सुनीता कोरवा (50), नंदू बाई (40), पुष्पांजली (15), सिरोमती (16), गीता सिदार (21) और बुछु राम को पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इनमें दो की हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर एक नाबालिग चला रहा था। मोड़ के पास स्टेयरिंग और ब्रेक पर से नियंत्रण खो दिया। नतीजा, बड़ी दुर्घटना सामने आई।

Share This Article