रायपुर शहर की सफाई व्यव्था पर नजर रखने अब जोन कमिश्नरों को सुबह दो घंटे अपने जोन में आने वाले वाडों का निरीक्षण करना होगा। जोन के कमिश्नर नियमित तौर पर हर वार्ड में एक-एक दिन वे सफाई व्यवस्था देखेंगे। औरखुली जगह में कचरा फेंकने वालों के खिलाफ बड़ी का.रायुपर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देश दिया है
कि वे अपने जोन के वार्डों में सफाई व्यवस्था की निगरानी खुद करें। इसके लिए वे रोज सुबह फील्ड पर जाएंगे। इस दौरान हर वार्ड की स्थिति देखेंगे। कहीं पर भी खाली प्लाट में कचरा फेंकने की शिकायत होने पर तत्काल कार्रवाई करेंगे।ठेकेदार पर भी कार्रवाई के निर्देशजोन कमिश्नर इसके अलावा वाडों में सफाई व्यवस्था जैसे नाली, सड़क की सफाई भी देखेंगे।
साथ ही वार्डों में सफाई ठेकेदारों की ओर से काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या की जांच करेगे। आयुक्त ने कहा है कि किसी भी ठेकेदार सफाई कर्मी मौके पर कम होगें तो उनके खिलाफ नोटिस जारी कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।शहर को कचरा मुक्त बनाने में जुटा रायपुर नगर निगम की स्वचछता में रैकिंग सुधारने और रायपुर शहर को कचरा मुक्त बनाने के दिशा में निगम के सभी जोनों की भूमिका को लेकर कमिश्नर ने विशेष निर्देश दिए हैं। साथ ही किसी भी वार्ड से शिकायत मिलने पर तुरंत सफाई अमला भेजने को कहा गया है।

Editor In Chief