नगर विधायक शैलेष पांडेय ने महंत बाड़ा में की पूजा अर्चना

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर सभी को दी बधाई

18-दिसंबर,2020

बिलासपुर-{सवितर्क न्यूज़}
आज गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर बिलासपुर के महंत बाड़ा में पूज्य गुरुघासीदास बाबा की पूजा अर्चना कर ध्वजा चढ़ाई गयी और पंथ के सभी जनो ने एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर विधायक शैलेश पाण्डेय ने समाज के सभी सदस्यों को बधाई दी और बाबा के आदर्शों बताए गए मार्ग और संदेशों पर चलने की अपील की।

इस अवसर पर वार्ड की पार्षद श्रीमती सीमा घृतेश एल्डरमेन काशी रात्रे राजमहन्त बसंत अंचल टुकेन्द्र बंजारे टंडन भाई कप्तान खान आदर्श पवार और अन्य सभी साथी उपस्तिथ थे।

Share This Article