संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर कर्मचारियों और अभ्यर्थियों का शोषण करने का आरोप लगाया है, संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का यही चरित्र है कि जब वह विपक्ष में रहती है तो दूसरा मुखौटा पहने रहती है लेकिन जब.इन्होंने वादा किया था अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का उनसे वोट लिया, आपने यह अब साफ हो चुका है कि उन्हें अब तक इस पर कोई एक्शन नहीं लिया है।
35 हजार शिक्षकों की भर्ती निकाले सरकारशुक्ला ने कहा इन्होने बीएड डीएड के लिए भी वादा किया था, आप क्यों 35000 शिक्षक की भर्ती निकाल दें तो ये विवाद ही खत्म हो जाएगा, सबको नौकरी मिल जाएगी यह सरकार कर्मचारियों का केवल शोषण कर रही है। अभ्यर्थियों का शोषण कर रही है।
लोगों का काम करना सरकार की प्राथमिकता नहींइस सरकार के काम में लोगों का काम करना प्राथमिकता है ही नहीं बल्कि सरकार पूरी तरीके से खस्ता हाल हो चुकी है, बड़ी मुश्किल से कर्मचारियों की तनख्वाह रही है इसलिए यह किसी की मांग नहीं मानने वाली 5 साल तक बिल्कुल नहीं मानेंगे।
1 लाख युवाओं को नौकरी दे सरकारछत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए विष्णु का कुशल चल रहा है यह रोजगार की बात करते हैं। उन्होंने जो वादा किया था उसके मुताबिक इनको एक लाख रोजगार देने हैं सरकार को 1 साल पूरा होने को है लेकिन अभी तक कहीं भी 500 लोगों की भी भर्ती नहीं की गई है।कांग्रेस सरकार की भर्तियों को भी रोकाहमारी सरकार के समय जो भर्तियां निकलने की कवायत हुई थी, उनको भी उन्होंने रोक कर रखा हुआ है।
शिक्षक,स्वास्थ्य विभाग, पीडब्लू समेत ऐसे कई विभाग हैं जिनमें भर्ती होनी थी लेकिन वह नहीं हो रही है, सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती। सरकार दिवालिया हो चुकी है।
इनके पास पैसा नहीं है कर्मचारियों को पैसा देने की उनकी स्थिति नहीं है नहीं भर्ती क्या यह खाक निकलेंगे।

Editor In Chief