छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में एक मामला सामने आया है। जिसमें दो आरक्षकों के द्वारा ट्रक चालक को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने दो आरक्षको को सस्पेंड कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला पलामू झारखंड का.जिसे पूंजीपथरा थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह व आरक्षक डोमन सिदार द्वारा ट्रक चालक को रोका गया और उसकी गाड़ी को अवैध रूप से थाना में रखने, रूपए मांगने तथा फर्जी प्रकरण में फंसा देने की धमकी दी जा रही थी।
जिसके बाद चालक द्वारा मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई। ऐसे में बुधवार को मामले में एसपी दिव्यांग पटेल ने दोनों आरक्षको को सस्पेंड कर लाईन अटैच कर दिया है।
पुलिस अधिक्षक दिव्यांग पटेल ने बुधवार को दो आरक्षकों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कियाजांच के बाद कुछ कहा जा सकता है इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि मामले में शिकायत हुई थी और प्रथम दृष्टया मामला गंभीर होने पर दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।
मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है और शिकायत जांच में दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Editor In Chief