सिविक एक्षन प्रोग्राम के तहत नक्सली प्रभावित के युवाओं को देश के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर को देखने का अवसर प्राप्त होंगे
नक्सली प्रभावित से आज रतिकान्त बेहेरा कमाण्डेन्ट, द्वितीय के वाहिनी, के.रि.पु.बल के दिशा निर्देशन में सिविक एक्षन प्रोग्राम के तहत सुकमा जिले के विभिन्न गॉवों के कुल 50 जन-जातीय युवाओं व युवतियों को जागरूकता अभियान के लिए सी0आर0पी0एफ0, 02 वीं बटालियन के द्वारा ओडिसा के मल्कानगिरी और आस-पास के दर्शनिय स्थानों का भ्रमण करवाने के लिए भेजा गया। इस अवसर पर 02 वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट रतिकान्त बेहेरा, के द्वारा इन युवाओं व युवतियों को बताया गया कि इस प्रकार के भ्रमण से वे सभी जागरूक होगें तथा नजदीक से उन्हें देश के विकास तथा हो रहे तरक्की के साथ-साथ देश के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर को देखने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही उन्होंने अपने विचार साझा करते हुए यह भी बताया आप जैसे और भी बच्चों को जागरूक करने के लिए भविष्य में भी इस तरह का पहल द्वितीय वाहिनी के द्वारा जारी रखा जायेगा। ताकि आदिवासी युवक व युवतिओं को अपने देश के वास्तविक तस्वीर को देखने का मौका मिलता रहे।
कमाण्डेन्ट -02 वीं वाहिनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए यह आशा जताई कि इस कार्याक्रम से यहॉ के युवाओं को जो अनुभव प्राप्त होगा वो अपने क्षेत्र के लोगों के साथ आदान-प्रदान तथा चर्चा करें, ताकि देश के विकास तथा हो रहे तरक्की के साथ-साथ सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरो के बारे यहा के लोगो को पता चले । इस मौके पर 02 वीं वाहिनी के पवन कुमार द्वि0 क0अधि0, डॉ पंकज कुमार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एस. जी), राकेश कुमार ठाकुर सहा. कमा. व श्री ज्ञानेश प्रताप सिंह, सहा. कमाण्डेन्ट, अधीनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थे। अन्त में रतिकान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट 02 बटा0 के.रि.पु.बल के द्वारा युवाओं व युवतियों को उनकी मंगलमय यात्रा की शुभकामनाए के साथ रवाना किया गया।
Editor In Chief