वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों बच्चों की लाश को पानी से बाहर निकाला।राजधानी रायपुर में दो सगे भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। इन दोनों भाइयों की उम्र महज 11 साल और 13 साल थी। ये दोनों भाई अपने घर के पीछे स्थित तालाब में नहाने के लिए उतरे थे। डूबने के बाद जब किसी ने बच्चों की लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी ग.खमतराई थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि दोनों मृतक बच्चे बसंत विहार गेट नंबर 2 गोंडवारा में रहते है।
रचित दुबे(13) और हर्षित दुबे(11) दोनों बच्चे सगे भाई थे। घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है। ये दोनों घर के पीछे में स्थित शीतला तालाब में नहाने के लिए गए हुए थे। इस दौरान आसपास कोई मौजूद नहीं था तो वे तालाब में मस्ती करते हुए नहाने लगे।यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
रचित दुबे(13) और हर्षित दुबे(11) दोनों बच्चे सगे भाई थे।तालाब में तैरती देखी लाशआशंका है किसी दौरान गहराई में जाने से दोनों की डूबने से मौत हो गई। इस घटना के कुछ देर बाद किसी व्यक्ति ने तालाब में एक बच्चे की लाश को देखी। उसने आसपास मौजूद लोगों और पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों बच्चों की लाश को पानी से बाहर निकाला। इस बीच बच्चों के घर वाले भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए।इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।3 भाई थे मृतकमिली जानकारी के मुताबिक, रचित और हर्षित लोग तीन भाई हैं। एक भाई इनसे छोटा है।
रचित तीसरी कक्षा में पढ़ता था। इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद बच्चों की बॉडी परिजनों को सौंपी जाएगी। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Editor In Chief