कलेक्टर नंदनवार ने नवरात्र पर्व की तैयारियों का किया निरीक्षण भारी भीड़ की उम्मीद, व्यापारियों के लिए सुखद संकेत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कलेक्टर नंदनवार ने नवरात्र पर्व की तैयारियों का किया निरीक्षण भारी भीड़ की उम्मीद, व्यापारियों के लिए सुखद संकेत

ब्यूरो रिपोर्ट चांपा मरकाम
दंतेवाड़ा:-जिले में दन्तेश्वरी मां का दर्शन करने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं के लिये लगाए गए सुविधा केंद्र का जायजा लिया ।उन्होंने साफ सफाई रखने साथ आवश्यक दिशा निर्देश देते पार्किंग व्यवस्था हेतु उचित प्रबंधन करने को कहा । ताकि आगुन्तक श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार का व्यवधान न हो ।उन्होंने पार्किंग हेतु आंवरभाटा एवं हाईस्कूल ग्राउंड का भी जायजा लिया ।तत्पश्चात दन्तेश्वरी मन्दिर के पूरे परिसर में भ्रमण कर की जा रही व्यवस्थाओं को देखा ।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे,संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर सहित सबन्धित अधिकारी गण मौजूद रहे ।बताना होगा कि कोरोना काल के बाद धार्मिक आयोजन नहीं हो रहे थे अब बंदिशें हटने के बाद भक्त दुने उत्साह से पर्व में जुट रहे है ।छोटे-बड़े व्यापारी भी रोजी-रोटी के लिए दंतेवाड़ा आते हैं ।बहरहाल, भारी भीड़ के आसार होने से व्यापारी खुश हैं वही प्रशासन भी पूरी तैयारी से आयोजन को सफल करने दलबल सहित मैदान में है ।

Share This Article