रायगढ़ में गर्भवती महिला और उसके परिजनों पर हमला, ससुरालवालों पर FIR दर्ज

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रायगढ़, 10 जनवरी 2025पुसौर थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला, उसकी मां और पिता के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि ससुरालवालों ने उनके साथ ईंट-पत्थरों और डंडों से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

क्या है मामला?

ग्राम टेंड्रा नावापारा निवासी नीरा गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी अनुषा गुप्ता, जो रायपुर के नारायणा अस्पताल में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत है, ने सितंबर 2024 में आर्य समाज बिलासपुर में मधुसूदन गुप्ता से विवाह किया था। मधुसूदन भारतीय सेना में कार्यरत है

6 जनवरी की रात अनुषा और उसका पति मधुसूदन दिल्ली से ट्रेन से छत्तीसगढ़ लौट रहे थेराजनांदगांव स्टेशन पर मधुसूदन बाथरूम जाने की बात कहकर ट्रेन से उतरा और फिर वापस नहीं लौटा। बिलासपुर स्टेशन तक पहुंचने के बाद भी जब वह नहीं आया, तो अनुषा ने अपने माता-पिता को सूचना दी

अनुषा के परिजनों ने बिलासपुर पहुंचकर उसे घर ले जाने का फैसला किया। इसी बीच, उन्हें लगा कि मधुसूदन अपने घर टिनमिनी पहुंच गया होगा। जब वे लोग मधुसूदन की ससुराल पहुंचे तो वहां के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी

गर्भवती महिला और परिजनों पर हमला

पीड़िता अनुषा गुप्ता के अनुसार, ससुरालवालों ने पहले गाली-गलौज की, फिर अचानक हमला कर दियाईंट, पत्थर और डंडों से कई घंटे तक पीटा

हमले में अनुषा, उसकी मां और पिता को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद संजीवनी 108 एंबुलेंस से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

पति के लापता होने का राज!

अनुषा ने बताया कि डोंगरगढ़ से रायपुर के बीच ट्रेन में सफर के दौरान उसका पति अचानक गायब हो गया। जब उसने मधुसूदन के भाई को फोन किया, तो उसने धमकी देते हुए कहा कि यदि वह घर आई, तो उसे और उसके माता-पिता को मार दिया जाएगा

पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुसौर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115, 296, 3(5), 351 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

क्या कह रही पुलिस?

पुलिस अधिकारी के अनुसार, मामला गंभीर है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पति के गायब होने और परिवार के हमले की साजिश की भी जांच की जाएगी

अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत गंभीर

गर्भवती अनुषा गुप्ता को गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, उसे विशेष देखभाल की जरूरत है

आगे क्या?

पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है
मधुसूदन गुप्ता के लापता होने के मामले की भी जांच होगी
गर्भवती महिला को सुरक्षा देने की मांग उठी

 

Share this Article