शहर में नशे को लेकर नाबालिगों से मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। 10 दिन पहले मणिपुर इलाके में एक बच्ची के साथ महिला द्वारा मारपीट का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि गांधीनगर में भी एक मामला उजागर हो गया है। इसके वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ बदमा.इसका वीडियो सामने आया तो घटना के बारे में पता चला।
नाबालिग के साथ बदमाश गांजा पीने के बारे में पूछताछ करते दिख रहे हैं। पुलिस ने नाबालिग का पता लगा लिया है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।बताया गया है कि मारपीट का शिकार नाबालिग कुछ दिन पहले देर शाम को पैदल घर तरफ जा रहा था। वह नवापारा इलाके का रहने वाला है।
इसी बीच गांधीनगर और नवापारा के बीच बदमाश युवक मिले। उसे पकड़कर छत पर ले गए। उन्होंने नाबालिग की तलाशी ली। इसके बाद गांजा पीने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी।इस मामले को नशे से जोड़कर देखा जा रहा है। शहर के हर इलाके में गांजा, नशीले इंजेक्शन, अवैध शराब की उपलब्धता आसानी से हो जा रही है।
इसके लिए पहले गिने-चुने मोहल्ले ही बदनाम थे, लेकिन अब गांधीनगर, सुभाषनगर, मुक्तिपारा, नवापारा, गोधनपुर सहित इस थाना क्षेत्र के कई ऐसे इलाके हैं, जहां नशीले इंजेक्शन और कफ सिरप व गांजा बेचने वाले मिल जाएंगे। नाबालिग के साथ जहां मारपीट हो रही है, वहां पर कई युवकों के होने की संभावना है। इनमें कुछ कुर्सी पर बैठे हैं।पिछली घटना की आरोपी फरार करीब 10 दिन पहले शहर के मणिपुर इलाके में भी एक बच्ची के साथ क्रूरता पूर्वक मारपीट करने का वीडियो सामने आया था।
महिला बच्ची को प्लास्टिक की पाइप से पीट रही थी। इस वीडियो में नशे की बात सामने आ रही थी। मामले में पुलिस ने महिला के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन उसका अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार महिला अंडरग्राउंड हो गई है। उसे तलाश रहे हैं।