गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 41 लाख के गांजे के साथ 2 गिरफ्तार: एक महीने 1 करोड़ का माल जब्त; 3 अलग-अलग मामलों में 11 आरोपी पकड़ाए

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 41 लाख के गांजे के साथ 2 गिरफ्तार।गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी करते 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2.2 क्विंटल गांजा जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 41 लाख रुपए हैं। जिले में पिछले एक महीने में तीसरी बार गांजा तस्कर पकड़ाए हैं।.पिछले एक महीने में 11 अंतर्राज्यीय तस्कर और बड़े डिस्ट्रीब्यूटर को पकड़ा गया है, जिनमें 7 मध्यप्रदेश और 4 छत्तीसगढ़ के हैं।

आरोपियों के पास से करीब 1 करोड़ रुपए का 4.85 क्विंटल गांजा, 5 चारपहिया वाहन बरामद कर लाखों के बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं।मंगलवार को साइबर सेल जीपीएम और पेंड्रा थाने की संयुक्त टीम को पतगंवा के पास तैनात किया था, पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गांजा परिवहन करते XL 6 वाहन और दो तस्करों को धर दबोचा। इस बार भी गांजा ओडिशा के बलांगीर क्षेत्र से मध्यप्रदेश के राजेंद्रग्राम की ओर ले जाया जा रहा था।गिरफ्तार आरोपियों के नाम-1. रामप्रसाद यादव (32), निवासी ग्राम ताराडांड थाना अनूपपुर, जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश।2. सोनू पांडे (30), थाना अनूपपुर, जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश।जब्त सामान-1. गांजा 2.2 क्विंटल मूल्य लगभग 41 लाख2. XL 6 कार अनुमानित मूल्य 10 लाख3. मोबाइल 3 नग4. नगदी रकम 1500 रुपए

Share This Article