कुरकुट नदी किनारे बन रहा था अवैध शराब: आग भट्टी में चढ़े शराब को किया गया नष्ट

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कुरकुट नदी के किनारे आग भट्टी में बन रहे अवैध शराब को नष्ट किया गयाछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आबकारी विभाग ने काफी मात्रा में अवैध महुआ शराब नष्ट किया है। कुरकुट नदी के किनारे एक झोपड़ी में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था। तभी आबकारी अमला यहां पहुंच गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

आबकारी विभाग.शराब तस्कर काफी मात्रा में एक साथ अवैध रूप से शराब बना रहे थेझाड़ियों में छिपा रखे थे महुआ लाहान इतने बड़े मात्र में अवैध शराब को बनता देख आबकारी की टीम ने आसपास जांच की, तो झाड़ियों के पास बोरियों में बंद महुआ लाहान भी मिला। जिसे भी मौके पर नष्ट किया गया। बताया जा रहा है कि महुआ शराब सहित लाहान की कीमत लगभग 65 हजार रूपए है।

जिसे आबकारी टीम ने पूरी तरह नष्ट कर दिया है।आरोपी मौके से हो गए फरार मामले में उपनिरीक्षक जितेश नायक ने बताया कि आरोपी फरार हो गए, लेकिन उनका पतासाजी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलग अलग जरकिन व बर्तन में 135 लीटर अवैध शराब था, तो 19 बोरे में 760 किलो महुआ लाहान था। इससे पहले भी पूंजीपथरा क्षेत्र में अवैध शराब को पकड़ा गया था।

Share This Article