महतारी वंदन के रुपए के लिए पत्नी की हत्या, पढ़ें पूरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। महतारी वंदन योजना के रुपए मिलने के बाद पति शराब पीने पैसा मांग रहा था, पैसे नहीं देने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पति ने पत्नी की पिटाई कर दी।.मृतका सुन्नी बाई को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए मिले थे।

जिसे पति महिपाल धुनुहार उर्फ महिलाल ने बैंक से निकाला। दोनों ने 200 रुपए खर्च कर शराब खरीदी, एक साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद सुन्नी बाई ने बचे हुए 800 रुपए मांगे, जिस पर पति ने कहा कि सब खर्च हो गए। उसने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया।इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पति ने मुक्कों से पत्नी की पिटाई कर दी। पत्नी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौत हो गई।

मामला पसान थाना क्षेत्र का है।पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है।स्थानीय लोगों डायल 112 को दी सूचनामारपीट के बाद पत्नी सुन्नी बाई बेहोश हो गई थी। इसकी सूचना स्थानीय लोगों डायल 112 को दी। डायल 112 के माध्यम से सुन्नी बाई को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।पसान पुलिस को अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर शव का पंचनामा कर परिजनों का बयान दर्ज किया है। साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

Share This Article