युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: युवती का सोशल मिडिया से युवक से हुआ था पहचान, बाद में शादी करने से कर दिया इंकार

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक ने दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम

रायगढ़ में एक मुस्लिम युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

जिसमें अन्य धर्म के युवक ने दो सालों तक निकाह करने का वादा करके शारीरिक संबंध बनाया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्.दोनों में अक्सर मोबाईल पर बातचीत हुआ करता था।

तब विशाल ने निकाह व कोर्ट मैरिज करने का उसे विश्वास दिलाया और 4 अप्रैल 2022 को अपने परिजनों से मिलाने के नाम पर अपने घर बुलाया। तब घर में उसके परिजन नहीं थे, तो शादी करने का झांसा देकर उसके साथ घर में व 25 अगस्त 2023 को शहर के होटल शिवम में ले जाकर उसने शारीरिक संबंध बनाया।

इसी दौरान उसकी नागपुर में जाॅब लगने पर वह नागपुर चला गया और जब भी रायगढ़ आता, उसे निकाह करने की बात कहकर उसके साथ संबंध बनाता था।दो सालों तक शहर के होटल व अपने घर ले जाकर बनाता रहा शारीरिक संबंधदो सालों तक देता रहा झांसा ऐसे में युवती ने अपने मित्र के माध्यम से नागपुर जाने के लिए टिकट बनवाई तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया।

जिसके बाद युवती ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। इस दौरान युवती का तबीयत बिगड़ जाने से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसके बाद से विशाल ने उसके साथ बातचीत करना बंद कर दिया।

ऐसे में साल 2022 से सितबंर 2024 तक शादी का करने का झांसा देकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।बाद में शादी से कर दिया इंकार युवती ने अपने रिपोर्ट में यह भी बताया कि शिवम होटल के अलावा अतरमुड़ा क्षेत्र के भी होटल में ले जाकर उसने शारीरिक संबंध बनाया था। जब शादी के लिए युवक इंकार करने लगा, तब युवती पूरी तरह समझ गई कि वह धोखा दे रहा है। ऐसे में रविवार को उसने कोतवाली थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कराया। मामले में आरोपी आगे की कार्रवाई में जूट गई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page