गरबा और डांडिया की मची धूम, आज आएंगी अभिनेत्री भाग्यश्री, पढ़े पूरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

रास गरबा ने मनारा चोपड़ा ने जमाया रंग।बिलासपुर में नवरात्र पर्व पर जगह-जगह गरबा और डांडिया की धूम मची है। वहीं, सेलिब्रेटी के साथ युवा गरबा और डांडिया करते मस्ती में थिरकते नहीं थक रहे हैं। रविवार की रात देश की प्रसिद्ध कलाकार और बिग बास फेम सीजन-8 की रनर अप मनारा चोपड़ा ने शहरवासियों के.इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से पूछा कि बिग बॉस में मेरा थीम कैसा लगा।

सोमवार को अभिनेत्री भाग्यश्री भी आएंगी, जिसे लेकर खासा उत्साह है।रास डांडिया में मनारा चोपड़ा ने दी प्रस्तुति।जगह- जगह जगराता और भजन-कीर्तन का दौशहर में नवरात्रि के पहले दिन से ही माहौल भक्तिमय हो गया है।

देवी मंदिरों में भक्त पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं। वहीं, जगह- जगह जगराता और भजन-कीर्तन का दौर चल रहा है। दूसरी तरफ गुजराती समाज सहित सामाजिक संगठन के लोग गरबा और डांडिया पर थिरकते नजर आ रहे हैं।शहर में गरबा और डांडिया में पिछले तीन दिनों से सेलिब्रेटी के साथ युवा गरबा डांस कर मस्ती में झूम रहे हैं।देर रात तक लोगों की जुटी भीड़।

मनारा बोलीं- बिग बॉस में मेरा थीम कैसा लगाफाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में रविवार से छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मेगा रास डांडिया शुरू हुआ, जिसमें बिग बॉस फेम की एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा शामिल हुईं। इस दौरान भारी भीड़ को देखकर खुशी जताई और शहरवासियों की भागीदारी की सराहना की।उन्होंने अपने फैंस से पूछा कि बिग बॉस में मेरा थीम कैसा लगा।

इस दौरान मनारा ने स्टेज में परफार्मेस दी, तो लोग झूम उठे। मंच पर उन्होंने महिलाओं के साथ गरबा नृत्य किया और बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाई।मनारा चोपड़ा ने लोगों के साथ सोशल मीडिया में लाइव सेल्फी ली।देर रात तक बना माहौल, जगह-जगह आयोजनशहर में नवरात्रि पर्व देर रात तक लोगों की भीड़ जुटने लगी है।

जगह-जगह आयोजित गरबा और डांडिया में युवक-युवतियों के साथ महिलाएं अलग-अलग विशेष परिधानों में थिरकते और स्टंट करते नजर आ रहे हैं। गुजराती समाज की ओर से टिकरापारा सरकंडा के कच्छ गुर्जर भवन के साथ ही अलग अलग संस्थाओं की ओर से गरबा और डांडिया का आयोजन किया जा रहा है।विशेष परिधानों में गरबा करने पहुंचे युवा।

आयोजन में विधायक और नेताइस कार्यक्रम में अतिथियों ने दुर्गा माता की अराधना एवं पूजा-अर्चना कर रास गरबा का शुभारंभ किया। तखतपुर के विधायक धर्मजीत सिंह बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, अकलतरा के विधायक राघवेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता अनिल टाह, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेन्द्र सवन्नी, पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page