दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रविंद्र भारती और आरक्षक महेश बंछोर को लाइन अटैच किया है। यह कार्रवाई थाना प्रभारी की शिकायत और सीएसपी की अनुशंसा पर की गई है।.छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रधान आरक्षक रविंद्र भारती पुरानी भिलाई थाने में लगभग ढाई सलों से और आरक्षक महेश बंछोर डेढ़ साल से पदस्थ थे। थाना प्रभारी ने शिकायत की थी कि दोनों सिपाही विभागीय कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं।
इस पर सीएसपी ने दोनों को नोटिस भी जारी किया था और फटकारा भी था। इसके बाद भी दोनों विभागीय कार्यों में रुचि नहीं ले रहे थे। इसके बाद सीएसपी ने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला से दोनों के तबादले की अनुशंसा की थी। एसपी ने दोनों को फिलहाल लाइन अटैच कर दिया है। जल्द ही दोनों का ट्रांसफर हो सकता है।इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए 1- 6 TI, एक SI, 12 ASI, 273 आरक्षकों का तबादला:दुर्ग SP ने बदले सभी थानों के प्रभारी, एक ही दिन आई 2 अलग-अलग लिस्ट दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के सभी थानों में पदस्थ TI रैंक से लेकर आरक्षक तक का ट्रांसफर आदेश जारी किया है।
SP ने 2 ट्रांसफर आदेश निकाले हैं। पहली लिस्ट में 6 टीआई, एक SI और 12 ASI के नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी लिस्ट में 273 आरक्षकों को एक थाने से दूसरे जगह भेजा गया है। यहां पढ़िए पूरी खबर2 – दुर्ग रेंज में 44 पुलिसकर्मियों का तबादला:लिस्ट में 10 ASI, 15 प्रधान आरक्षक और 19 आरक्षक, ट्रांसफर रुकवाने की जुगत में ज्यादातर पुलिसकर्मी दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग ने 23 अगस्त शुक्रवार को 44 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है। आदेश में 10 ASI, 15 प्रधान आरक्षक और 19 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। सभी को एक जिले से दूसरे जिला भेजा गया है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोग अपना ट्रांसफर रुकवाने की जुगत में लग गए हैं।

