26 लाख से अधिक के राशन की हेराफेरी: गबन मामले में विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

भैनापारा और गीधा में विक्रेता ने लाखों रूपए के राशन की कर दी हेराफेरी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के खरसिया में 26 लाख रूपए से अधिक के राशन में विक्रेता द्वारा गड़बड़ी करने मामला सामने आया है। जिसके बाद खाद्य निरीक्षक ने विक्रेता के खिलाफ खरसिया थाना में अपराध दर्ज कराया है।

खरसिया थाना के भैनापारा में रहने वाला जगदीश प्रसाद.तब विभाग द्वारा उसे नोटिस जारी किया गया। इसके बाद राशन दुकान को सस्पेंड कर दिया गया और उसे ग्राम गीधा के राशन दुकान में अटैच किया गया, लेकिन वहां भी फरवरी 2024 में उसने राशन की हेराफरी कर दी। इसके बाद मामले की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में हुई और फिर से जांच शुरू हुई। जिसमें शिकायत को जांच में सही पाए जाने पर शनिवार को खाद्य निरीक्षक ने खरसिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है।

हितग्राहियों को चावल, शक्कर सहित अन्य खाद्यान सामाग्री देने में करता था टालमटोल2669587 रूपए के खाद्यान सामाग्री की हेराफेरी बताया जा रहा है कि जगदीश प्रसाद रौतिया ने भैनापारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चावल 264.60 क्विंटल, शक्कर 7.35 क्विंटल, नमक 4.44 क्विंटल व चना 17.63 क्विंटल जिसकी कुल कीमत 1181398.72 रूपए का गबन किया।

इसके अलावा गीधा में चावल 342.56 क्विंटल, शक्कर 9.47 क्विंटल, नमक 15.68 क्विंटल, चना 16.81 क्विंटल जिसका मूल्य 1488189.12 का राशन में नहीं बांटकर उसमें हेराफेरी किया गया।दो बार हुई विक्रेता की शिकायत इस संबंध में खरसिया खाद्य निरीक्षक बनमाली यादव ने बताया कि एक ही विक्रेता की दो बार शिकायत हुई। जब जगदीश रौतिया की पहली शिकायत हुई तो दुकान भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें स्टाॅक नहीं पाया गया। उसे नोटिस भी जारी किया गया था।

उसके बाद उसने गीधा में चावल, शक्कर व अन्य सामाग्री हितग्राहियों को नहीं बांटा। यह प्रकरण एसडीएम कार्यालय में पहुंची, उसमें बाद जांच किया गया।

Share This Article