महासमुंद में 25 लाख के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार: ट्रक में छिपाकर ले जा रहा था राजस्थान

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

महासमुंद में 25 लाख के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में राजस्थान पासिंग एक ट्रक से 25 लाख रुपए से ज्यादा का 170 किलो 560 ग्राम गांजा पकड़ा गया है। कबाड़ हो चुके ट्रांसफॉर्मर के बीच बोरियों में छिपाकर गांजा ले राजस्थान ले जाया जा रहा था। बागबाहरा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार.शनिवार की रात पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे 353 में संचालित रामदेव राजस्थानी ढाबा के पास खड़े ट्रक को पकड़ा।

ट्रक कबाड़ हो चुके ट्रांसफॉर्मर से भरा हुआ था।ट्रक से की जा रही थी गांजे की तस्करी।ट्रांसफॉर्मर के बीच मिली बोरियांपुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रांसफॉर्मर के बीच 6 प्लास्टिक की बोरियां मिली। बोरियों को खंगाला तो उसमें गांजा मिला। पुलिस ने मौके पर ही इलेक्ट्रॉनिक कांटे से गांजे का वजन कराया तो 6 बोरियों में कुल 170 किलो 560 ग्राम गांजा था।गांजा तस्करी का आरोपी।जयपुर का रहने वाला है

आरोपी बागबाहरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि वाहन चालक ने पूछताछ में अपना नाम गिरीराज रेगर (27), जयपुर निवासी बताया है। आरोपी ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर को ओडिशा से लेकर राजस्थान जा रहे थे। उसके साथ ही गांजा ला रहा था। पकड़े गए गांजे की कीमत 25 लाख 58 हजार 400 रुपए आंकी गई है।छत्तीसगढ़ में गांजा तस्करी से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए…दुर्ग पुलिस ने पकड़ा 4.5 लाख का गांजा: 5 आरोपी गिरफ्तार, पुड़िया बनाकर बेचते थे, दो कार, बाइक और मोबाइल फोन जब्तदुर्ग पुलिस ने एक महीने पहले गांजा तस्करी के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने इनके पास से साढ़े चार लाख रुपए कीमत का 45 किलोग्राम गांजा जब्त किया। आरोपियों के पास से दो कार, एक बाइक, मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है, साथ ही उनके बैंक अकाउंट को भी फ्रिज किया है।

Share This Article