घायल युवक को एम्स अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रायपुर में एक युवक को खिल्ली उड़ाकर हंसने की वजह से जान गवाना पड़ गया। उसने नशे की हालत में बाइक से गिरने पर एक युवक की खिल्ली उड़ाते हुए कमेंट किया था। इस बात से चिढ़कर बाइक सवार युवक ने अपने दोस्तों को बुला लिया। उन्होंने मिलकर युवक के चाकू गोदकर हत्य.डीडी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है।
प्रवीण यादव बाइक चलाते हुए सरोना इलाके से गुजर रहा था। उसने नशा किया हुआ था जिस वजह से वह बाइक से सड़क पर गिर पड़ा। वहां पर अभय नेताम नाम का युवक खड़ा था उसने खिल्ली उड़ाते हुए प्रवीण यादव पर कमेंट कर दिया। इस बात से प्रवीण नाराज हो गया। उसकी अभय के साथ बहसबाजी हो गई।यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। इस मामले में नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है।दोस्तों ने मिलकर पीठ और पेट में गोद चाकूइस विवाद के बढ़ने के बाद अभय ने मौके पर अपने दोस्तों को बुला लिया।
करीब 5 लड़के मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवक की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने मिलकर अभय के पेट और पीठ पर चाकू से वार कर दिया। जिससे अभय बुरी तरह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर घायल युवक को एम्स अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।नाबालिग समेत मुख्य आरोपी भी पकड़ायाइस मामले के बाद डीडी नगर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने इस वारदात के मुख्य आरोपी प्रवीण यादव उसके दोस्त पुरुषोत्तम यादव और प्रेम यादव के साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों के नाम सामने आने के बाद उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।