कुलदेवी के सामने काटा गला: खून से सनी कैंची उंगलियों में फंसी मिली, जानिए क्या है पूरा मामला

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

कुलदेवी के पास ही बुजुर्ग की खून से लथपथ हालत में मिला। पास में नारियल भी रखा हुआ है।रायपुर में अपनी कुलदेवी के पास जाकर एक बुजुर्ग ने खुद का गला काट दिया। घटना के बाद बुजुर्ग के हाथों में कैंची फंसी मिली है। जिस समय घटना हुई घर में कोई नहीं था। मामला धरसींवा थाना इलाके का है।

बलि की आशंका भी जताई जा रही है।.धरसींवा थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि सिलियारी चौकी के निनवा गांव में यह घटना हुई। घर वाले दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो बुजुर्ग की लाश जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।जमीन पर बिखरा हुआ था खूनपुलिस ने बताया कि, जब पहुंचे तो भुनेश्वर यादव (55) लहूलुहान हालात में मिला।

घर के अंदर किचन के पास ही वह जमीन पर पड़ा हुआ था। बुजुर्ग का खून इतना ज्यादा बह गया था कि आस-पास जमीन भी खून से सनी हुई थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके से खून से सनी एक कैंची भी मिली है।कमरे में बुजुर्ग का लहूलुहान शव पड़ा मिला है।कैंची से खुद का गला काटाआशंका जताई जा रही है कि भुनेश्वर ने कुलदेवी के सामने कैंची से खुद का गला काटा होगा।

चर्चा है कि उसने खुद की बलि देकर कुलदेवी को खुश करने के लिए ऐसा किया है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। पूछताछ में घर के लोग भी सिर्फ आत्महत्या की बात बता रहे हैं।व्यक्ति के पास जो कैंची मिली है वह भी खून से सनी हुई है।दरवाजा तोड़कर घुसे परिवार वालेपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त भुवनेश्वर घर पर अकेला था।

इस दौरान उसने कमरे में खुद को बंद कर लिया था। कुछ देर बाद जब घर वालों ने उसकी तलाश की तो अंदर का कमरा बंद था। काफी आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने तोड़ा दिया।अस्पताल ले जाने के दौरान भुनेश्वर की मौत हो गई।बेटे बहू के साथ रहता था मृतकभुनेश्वर यादव अपनी पत्नी और दो बेटे बहू के साथ रहता है।

वह खेती किसानी करता है। घटना के दौरान उसकी पत्नी और बच्चे खेत पर काम करने गए थे। इसके अलावा भुवनेश्वर लंबे समय से सीने में हो रहे दर्द से जूझ रहा था।यह भी आशंका है कि इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया हो। फिलहाल पुलिस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

इसके बाद लाश परिजनों को सौंपी जाएगी।

Share This Article