ऐसी शार्ट सर्किट मानो फूट रहे हों दिवाली में पटाखे: राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता के दौरान चर्च में इलेक्ट्रिक स्पार्किंग

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

भिलाई के सेक्टर 6 थाना अंतर्गत स्थित क्रिश्चियन कम्युनिटी चर्च शनिवार रात शॉर्ट सर्किट की घटना से दहल गया। यहां इलेक्ट्रिक स्पार्किंग इतनी अधिक हो रही थी मानो चर्च के अंदर दिवाली की आतिशबाजी हो रही हो।.

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 6 कम्युनिटी चर्च में शनिवार को राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन था। शाम को सभी प्रतिभागी वहां पहुंचे थे। आयोजन के दौरान ही रात में अचानक वहां शार्ट सर्किट हो गया।बिजली की तारों में स्पार्किंग इतनी तेज होने लगी की उसमें से दिवाली के पटाखों की तरह आवाज और चिंगारी निकलने लगी। काफी देर तक इसी तरह स्पार्किंग होती रही। इसके बाद चर्च के संचालकों द्वारा इलेक्ट्रीशियन को बुलाया गया और उसे ठीक किया गया।

शार्ट सर्किट से चर्च के अंदर हुई भगदड़स्पार्किंग इतनी अधिक थी कि चर्च के अंदर आग लग गई थी, लेकिन इससे पहले की आग बड़ा रूप लेती चर्च के मेंबर्स ने सूझबूझ दिखाकर इस आग पर तत्काल काबू पा लिया।

इससे बड़ी घटना टल गई।प्रदेश भर से पहुंची थी टीमें प्रतियोगिता में शामिल होनेचर्च में आयोजित राज्य स्तरीय संगीत प्रतियोगिता में प्रदेशभर के चर्च से टीमें हिस्सा लेने पहुंची थीं। इसी कार्यक्रम के लिए ही चर्च कैंपस के दूसरे हिस्से में लाइटिंग के लिए जहां से कनेक्शन लिया गया था वहां शार्ट सर्किट होने से आग लग गई।

Share This Article