गरबा-डांडिया की धूम…बड़े होटलों में आयोजन: बॉलीवुड की मुन्नी और चिंकी-मिंकी भी थिरकने आ रहीं

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

शारदीय नवरात्र पर अंबिकापुर में गरबा’डांडिया की धूम रविवार से शुरू हो रहा है। अंबिकापुर में डिस्को डांडिया सीजन 1 का आयोजन राजमोहनी भवन में 6 अक्टूबर को किया गया है, जिसमें एक्ट्रेस सुधा चंद्रन और एंकर रिमझिम दुबे डांडिया में पहुंच रहे हैं।.वहीं होटल पर्पल आर्किड में बजरंगी भाई की मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) होटल ग्रांड बसंत में चिंकी-मिंकी और कमोदा बिहार में पारूल चौधरी डांडिया में रंग बिखेरेंगे।

इनमें बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी आ रही हैं। बॉलीवुड की मुन्नी और चिंकी-मिंकी भी अंबिकापुर में थिरकने आ रही हैं।नृत्यांगना सुधा चंद्रन आज पहुंचेंगी अंबिकापुरइनमें बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी आ रहींशारदीय नवरात्र पर गुजराती समाज और दुर्गा पंडालों में जहां पारंपरिक गरबा और डांडिया का आयोजन हो रहा है।

वहीं बड़े स्तर पर डांडिया और गरबा नाइट्स का आयोजन भी अंबिकापुर में किया गया है। इनमें बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी आ रही हैं। अंबिकापुर में इस वर्ष डांडिया और गरबा के चार बड़े आयोजन किए गए हैं, जो आज से शुरू हो रहे हैं।यहां होगा गरबे का आयोजनडिस्को डांडिया सीजन 1अंबिकापुर के राजमोहिनी देवी भवन में डिस्को डांडिया सीजन 1 का आयोजन 6 अक्टूबर रविवार को शाम 6.30 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक किया गया है।

डिस्को डांडिया के पहले सीजन में विशेष रूप से देश की जानी-मानी एक्ट्रेस और डांसर सुधा चंद्रन (नाचे मयूरी फेम) अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगी।इसके साथ ही देश की प्रसिद्ध एंकर रिमझिम दुबे भी दिल्ली से आ रही हैं, जो डांडिया कार्यक्रम का संचालन करेंगी।वरिष्ठ अधिवक्ता डीके सोनी ने बताया कि डिस्को डांडिया सीजन वन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर वासियों के लिए बहुत ही कम शुल्क निर्धारित किया गया है। यह अंबिकापुर का सबसे बड़ा आयोजन होगा।

बड़ी संख्या में टिकटों की बुकिंग हुई है। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी।बालीवुड की मुन्नी दो दिन रहेंगी अंबिकापुर मेंपर्पल डांडिया नाइटपर्पल डांडिया नाइट का आयोजन होटल पर्पल आर्किड में 7 और 8 अक्टूबर को किया गया है। इसमें बालीवुड की सेलिब्रेटी हर्षाली मल्होत्रा पहुंच रही हैं। हर्षाली बजरंगी भाईजान मूवी में मुन्नी के रोल को लेकर चर्चा में आई थीं। पर्पल आर्किड के संचालक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि पर्पल आर्किड में दो दिनों के डांडिया का भव्य आयोजन होगा।पर्पल डांडिया नाइट में बालीवुड का डीजे गु्रप परफामेंस करेगा।

आयोजन शाम सात से शुरू होगा। पर्पर डांडिया नाइट का यह चौथा साल है। पर्पल आर्किड में डांडिया के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है।चिंकी और मिंकी भी पहुंचेंगी डांडिया नाइट मेंकमोदा संग गरबाहोटल कमोदा बिहार में 08 एवं 09 अक्टूबर को कमोदा संग गरबा का आयोजन 8 और 9 अक्टूबर को किया गया है। इसमें अभिनेत्री पारूल चौधरी अतिथि होंगी। पारूल चौधरी जी टीवी के सीरियलों से चर्चा में आईं हैं। वे बालीवुड फिल्मों में भी बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी हैं। कमोदा संग गरबा के आयोजकों ने बताया कि गरबा के भव्य आयोजन की तैयारी पूरी हो गई है।

ग्रैंड बसंत में आएंगी चिंकी-मिंकीअंबिकापुर के होटल ग्रांड बसंत में डांडिया रास सीजन 2 का आयोजन 11 अक्टूबर को किया गया है। आयोजन में चिंकी-मिंकी थिरकने आ रही हैं। ग्रैंड बसंत में डांडिया रास के आयोजन का यह दूसरा साल है। ग्रांड बसंत में डांडिया रास के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Share This Article