ये दोनों कैफे तेलीबांधा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव में स्थित है।रायपुर के दो फूड कैफे से 4 नाबालिग बच्चों को पुलिस ने रेस्क्यू किया है। इस मामले में तहसीलदार के आदेश के बाद तेलीबांधा पुलिस ने गुरुवार को FIR दर्ज कर लिया है। ये बच्चे बिहार झारखंड और ओडीसा के रहने वाले थे। इन फूड कैफे के मालिक बच्चों से जोखिम भरा क.ये दोनों कैफे तेलीबांधा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव में स्थित है। पहले कैफे पाव डोस नाम से है, जिसका मालिक अवनीश गंगवानी है।
पुलिस ने इस कैफे से बाल श्रम करते हुए 16 साल के झारखंड के एक नाबालिग और 17 साल का बिहार का एक नाबालिग को रेस्क्यू किया है। इसके अलावा सिप एंड बाइट नाम के एक कैफे जिसका मालिक विशाल बागवानी है। यहां से ओडिसा के 2 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। इनकी उम्र भी 16 और 17 साल है।पुलिस को इन बच्चों से पूछताछ में पता चला कि इन्हें कैलाश काटा नाम का एक व्यक्ति रोजगार देने के लालच में यहां पर लाया था। लेकिन, इन्हें वादे से कम मेहताना दिया जा रहा था। फिलहाल इस मामले में दोनों कैफे के मालिकों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।
Editor In Chief