कांग्रेस के सीनियर नेताओं की संयुक्त प्रेस कांफ्रेसछत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के समापन के बाद आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समेत सभी सीनियर नेताओं से संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेस कर सभी को धन्यवाद दिया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत एक बार फिर बैज का नाम भूल गए।.बैज की जगह वो पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम लेने लगे और यात्रा की सफलता के लिए बधाई दी।कांग्रेस के सीनियर नेताओं की संयुक्त प्रेस कांफ्रेसये है पूरा मामलाबैज ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करने के बाद नेता प्रतिपक्ष को बोलने के लिए आमंत्रित किया, महंत ने बैज की पीठ थप थपाते हुए कहा- आज हम सब यहां भाई भूपेश बघेल की पीठ थपथपाने के लिए हैं,
महंत के ऐसा कहने के बाद ही बैज पलटे और महंत को ध्यान से देखने लगे।पहले बैज को कहा था दीपक बघेलनेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने यात्रा के समापन के दौरान मंच पर बैठे नेताओं का नाम लेकर भाषण शुरू किया। इस दौरान वे दीपक बैज को दीपक बघेल बोल पड़े। इस पर मंच पर बैठे नेता हंसने लगे और कार्यकर्ता भी दीपक बैज का पूरा नाम दोहराने लगे।गलती समझ आने पर महंत संभालते हुए दीपक बैज को पहले दीपक महंत,
फिर दीपक बघेल और फिर दीपक बैज बोला और कहा कि हम सब एक ही हैं, नाम में क्या रखा है।कांग्रेस के सीनियर नेताओं की संयुक्त प्रेस कांफ्रेसहमारी एक जुटता बीजेपी के लिए तमाचानेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा यह पदयात्रा कांग्रेस की एक जुटता दिखाने के लिए भी थी। क्योंकि यह सरकार इस तरह से खबरें प्लांट कराती थी की ,कांग्रेस की पदयात्रा में कोई कुछ किलोमीटर चला।
लोग आधे रास्ते से लौटे, जो एक जुटता हमारी थी वह उनके मुंह में तमाचा मारने के लिए भी है।बैज बोले यात्रा पूरी तरह से सफल सबका धन्यवाददीपक बैज ने कहा 27 सितंबर से छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा की शुरुआत हुई, 2 अक्टूबर को इसका समापन हुआ। बाबा गुरुघासी दास का दर्शन कर हमने अपने यात्रा की शुरुआत की थी। प्रदेश में 9 महीने की सरकार लगातार जनता को सुरक्षा देने में असमर्थ रही है।महिलाएं-बच्चियां सुरक्षित तक नहीं है।
इच्छा दिन के सफर में हमें यह साफ-साफ नजर आया कि शायद सरकार अपनी जनता का भरोसा खो दिया है लोगों की चेहरे पर डर दहशत है और सरकार के खिलाफ साफ-साफ आक्रोश नजर आ रहा था। लोगों के चेहरे में न्याय यात्रा की लेकर भी लोगों के चहरे पर खुशी नजर आई।सभी नेताओं का मिला साथबैज ने कहा प्रतिदिन 8 से 10 विधायक इस यात्रा में रहे।
तमाम पूर्व मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारे साथ चले। नेता प्रतिपक्ष महंत हमारे साथ इस यात्रा में शामिल रहे। रायपुर में लोगों में इतना ज्यादा जोश था कि हम जिस मार्ग से गुजर रहे थे वहां पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही थी।इस यात्रा से यह भी समझ में आया कि सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में माहौल है। इस यात्रा में जिस तरह का समर्थन हमें जनता का मिला उसके लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूँ।
यात्रा का समापन और अंत नहीं हुआ केवल विराम हुआ है, आने वाले समय में हम अपने सीनियर नेताओं के साथ बैठक कर इसको लेकर रुप रेखा तैयार आगे भी हम सरकार पर हमला बोलेंगे।
Editor In Chief