इंडियन आर्मी के कमांडोज को लेकर हेलीकॉप्टर हवा में मंडरा रहा था। अचानक कमांडो पूरे एक्शन के साथ रस्सी के सहारे हेलीकॉप्टर से नीचे कूदने लगे, मैदान पर आकर कमांडोज ने बंदूक तानी और आतंकियों को ढूंढने लगे….दरअसल यह इंडियन आर्मी के जवानों की रिहर्सल थी। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड पर यह नजारा देखकर लोग हैरान रह गए।
5 और 6 अक्टूबर को रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में हो रहे सैन्य प्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। हेलीकॉप्टर और कमांडोज का एक्शन 5 अक्टूबर को आम लोग भी देख सकेंगे। सीएम साय को भी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है।ब्रिगेडियर अमन आनंद और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आमंत्रण दिया।भारतीय सेना की ताकत को करीब से देखेगा यूथसाइंस कॉलेज मैदान में 5 और 6 अक्टूबर से ये प्रदर्शनी शुरू होगी।
छत्तीसगढ़ ओडिशा सब एरिया हेडक्वार्टर के ब्रिग्रेडियर अमन आनंद (विशिष्ट सेवा मेडल) ने बताया कि भारतीय सेना की ताकत और कौशल को करीब से देखने को मिलेगा।उन्होंने कहा कि युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित करने सशस्त्र सैन्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यहां इंडियन आर्मी ज्वॉइन करने के बारे में भी बताया जाएगा।
प्रशासन की ओर से चलाई जाएंगी बसेंकलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि भारतीय सेना का जज्बा, शक्ति और क्षमताओं की ताकत सशस्त्र सैन्य समारोह में देखने को मिलेगी। भीष्म टैंक समेत अनेक उपकरणों का रोमांच भी देख सकेंगे। आयोजन में दंतेवाड़ा के प्रतिभावान युवा घुड़सवारी के माध्यम से कौशल दिखाएंगे।कलेक्टर ने कहा कि आम नागरिकों के लिए साइंस कॉलेज मैदान तक पहुंचने के लिए अलग-अलग स्थानों से बस चलाए जाएंगे।
इसकी व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है। स्कूल कॉलेज के बच्चों को भी यहां लाया जाएगा।क्या-क्या देखने को मिलेगाकमांडोज आएंगे: रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में 5 अक्टूबर को आर्मी के पैरा कमांडो, हेलीकॉप्टर से उसी अंदाज में रस्सी से उतरेंगे जैसे किसी ऑपरेशन को अंजाम देने आए हों।बुलेट पर स्टंट: आर्मी की डेयर डेविल बाइकर टीम हैरान कर देने वाले स्टंट्स दिखाएगी।
ये बड़े हथियार दिखेंगे: 9 किलोमीटर तक हमला करने वला टी-90 भीष्म टैंक, पानी में चलने वाली बीएमपी टू, लड़ाकू वाहन को मार गिराने वाला स्ट्रेला 10 एम, जेडयू 23 गन और आर्टिलरी की 105 एमएम लाइट फील्ड गन।AK 47 से टैवोर तक: आर्मी रूस और इजराइल के हथियारों का इस्तेमाल करती है।
रायपुर में AK 47, टैवोर जैसी गन और ग्लॉक पिस्टल देखने को मिलेगी।खुखरी डांस: इसके अलावा ग्रेनेडियर्स, सिग्नल और गोरखा प्रशिक्षण केंद्रों के सैन्य पाइप और ब्रास बैंड परफॉर्म करेंगे। गोरखा रेजिमेंट के जवान खुखरी डांस करेंगे।
Editor In Chief