राईस मिलरों द्वारा समय पर स्टेक का काम पूरा नहीं किया गयाछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में राईस मिलरों के द्वारा समय पर स्टेक का काम पूरा नहीं किया गया। ऐसे में विपणन विभाग द्वारा 15 राईस मिलर्स को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और संतुष्ट नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही गई है।
धान की खरीदी के साथ ही साथ धान उठाव का भी.विपणन कार्यालय द्वारा 15 राईस मिलर्स को नोटिस देकर जवाब मांगा गयाअमानत राशि को जब्त कर होगी वसूली राईस मिलर्स को दिए गए नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अगर समय पर चावल जमा नहीं किया जाता है, तो जमा करने वाले शेष चावल के बदले राईस मिल द्वारा जमा की गई अमानत राशि को जब्त कर वसूली की जाएगी।
इन राईस मिल को जारी हुआ नोटिस जिला विपणन विभाग द्वारा 15 राईस मिल को नोटिस दिया गया है। जिसमें ए वन राइस इंस्ट्रीज, जीटी राइस मिल, जेके राइस मिल, गोपी ट्रेडर्स, जय मां दुर्गा इंस्ट्रीज, कृष्णा राइस मिल, श्री तिरूपति राइस मिल, मां दुर्गा फूड्स प्रोडक्ट, महालक्ष्मी राइस मिल, एमएस बैघनाथ फूड, एमएस सूरज एग्रो, श्री मंगला ग्रीन, श्री श्याम एग्रो, श्री राधे कृष्ण फेरो राइस मिल, शुभम राइस मिल शामिल है।
अवधि पूरा होने के बाद भी नहीं हुआ जमा इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी शैला नेताम ने बताया कि शासन के नियमानुसार एफसीआई में चावल जमा करने के लिए प्रत्येक राइस मिल को 15 दिन का समय दिया जाता है, लेकिन राइस मिल संचालकों के द्वारा समय अवधि पूर्ण होनें के बावजूद भी एफसीआई में चावल के स्टेक जमा नहीं किया गया है।
जिसके कारण 15 राईस मिल को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा गया है। इसके बाद भी अगर जमा नहीं किया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Editor In Chief