हाथियों की निगरानी में शावकों के आराम करने का VIDEO: रायगढ़ में ड्रोन कैमरे में हुए कैद; एक्सपर्ट बोले- सुरक्षा के लिए बनाते हैं घेरा

राजेन्द्र देवांगन
4 Min Read

हाथी मित्र दल ने ड्रोन कैमरे से वीडियो लिया है।छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में 112 हाथियों की मौजूदगी है। बुधवार को हाथियों के झुंड एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छोटे शावक आराम कर रहे हैं और 4 हाथी अलग-अलग दिशा की ओर खड़े होकर शावकों की निगरानी कर रहे हैं।.

वीडियो धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के रायगढ़ मुख्य मार्ग के जंगल का है। यह वीडियो हाथी मित्र दल ने ड्रोन कैमरे से लिया है। टीम ने हाथियों के मेढरमार, लामबहरी, तेंदूमार या शेरबन की ओर आगे बढ़ने की अंदेशा जताया है।धरमजयगढ़ के जंगल में छोटे और बड़े हाथी आराम फरमाते हुए।धरमजयगढ़ के जंगल में 29 शावकविभाग के रिकॉर्ड के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल में कुल 112 हाथी विचरण कर रहे हैं। अलग-अलग वन परिक्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी है और इसमें नर हाथी की संख्या 29 है, तो मादा हाथी 54 हैं और अलग अलग दल में 29 शावक हैं। ऐसे में काफी संख्या में शावकों के होने से सुरक्षा के लिए मादा हाथी के साथ ही दंतैल भी निगरानी करते हैं।धरमजयगढ़ वन मंडल के जंगल में 100 से ज्यादा हाथियों की मौजूदगी।हाथियों का झुंड मातृसत्तात्मक होता है- एक्सपर्टकेके बिसेन, पूर्व सीसीएफ, हाथी रिजर्व सरगुजा ने हाथियों के व्यवहार के बारे में बताया कि जब जंगली हाथियों का झुंड जंगल में आराम करता है, तो वे विशेष रूप से नए छोटे हाथियों के प्रति मजबूत सामाजिक संबंध प्रदर्शित करते हैं। हाथियों का झुंड मातृसत्तात्मक होता है, जिसमें सबसे बड़ी मादा नेतृत्व करती है और वे छोटे हाथियों की देखभाल और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते हैं।एक्सपर्ट ने हाथियों के व्यवहार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी-1. सुरक्षा- वयस्क हाथी, विशेष रूप से मां और अन्य मादाए, छोटे हाथियों के चारों ओर एक सुरक्षात्मक घेरा बनाती है, यह सुनिश्चित करते हुए कि वे शिकारी या बाहरी खतरों से सुरक्षित रहें।2. देखभाल और ध्यान- छोटे हाथियों की देखभाल समूह की सभी मादा करती हैं, न कि केवल उनकी मां, बड़ी मादाएं, जिन्हें ऑलमदर कहा जाता है। मां को नए बच्चों की देखभाल में मार्गदर्शन और ध्यान देने में मदद करती हैं।3. आराम के तरीके- झुंड एक साथ आराम करता है और छोटे हाथी अपनी मां या समूह के अन्य सुरक्षात्मक सदस्यों के पास रहते हैं। वे छोटी-छोटी झपकियां ले सकते हैं, हालांकि बहुत छोटे हाथी ज्यादा बार लेटते हैं, जबकि वयस्क अक्सर खड़े होकर सोते हैं।4. खेल के माध्यम से सीखना- छोटे हाथी अक्सर खेलकूद में व्यस्त रहते हैं, भले ही झुंड आराम कर रहा हो। यह खेल उन्हें सामाजिक और शारीरिक कौशल विकसित करने में मदद करता है, जबकि वयस्क सतर्क रहते हैं। जिससे छोटे हाथी सुरक्षित सीमाओं के भीतर अपनी खोज जारी रख सकें।एक्सपर्ट ने बताया कि यह व्यवहार उच्च स्तर के सहयोग और सामूहिक जिम्मेदारी को दर्शाता है, जहां नए छोटे हाथी झुंड के ध्यान का केंद्र होते हैं। इस समय ये शांत वातावरण में आराम करते हैं।दंतैल कुछ दूरी में रहते हैंकेके बिसेन ने बताया कि कुछ दंतैल आसपास कुछ दूरी में चौकस रहकर पूरे ग्रुप की सुरक्षा के लिए मुख्य प्रहरी की भूमिका निभाते हैं। जैसे ही कोई इंसान इस दायरे में जाने-अनजाने में पहुंच जाता है, तब दंतैल हाथी उस पर हमला कर देता है।

Share This Article