सुपेला थाना अंतर्गत श्रीराम चौक स्थित राजा भोज पैलेस की तीसरी मंजिल में बल्ब बदलने के लिए चढ़ा इलेक्ट्रीशियन नीचे जा गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसे करंट लगा है, जिससे वो इतनी ऊंचाई से गिरा है।.मृतक की पहचान सोहन पटेल के रूप में हुई है। सोहन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कृष्णा नगर में रहता था। वो इलेक्ट्रीशियन का काम करता था।
बुधवार शाम चार बजे वो श्रीराम चौक स्थित राजाभोज पैलेस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में फ्यूज बल्ब को बदलने के लिए चढ़ा था।जब वो बल्ब बदल रहा था, अचानक ही वो ऊपर से नीचे जा गिरा। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ठीक बगल से एक हाईवोल्टेज पोल की तार निकली है। उसमे से भी सोहन टकराया और फिर नीचे गिरा। तेज करंट लगने और काफी ऊंचाई से नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पाकर वहां मौजूद लोगों ने उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों खबर लिखे जाने तक कोई शिकायत नहीं की है। सुपेला पुलिस मामले की जांच कर रही है।बिना सुरक्षा उपकरण के कर रहा था कामजिस बिल्डिंग में इतनी ऊंचाई पर इलेक्ट्रीशियन बल्ब बदलने का काम कर रहा था, वहां कोई भी सुरक्षा के उपाए नहीं थे। सोशन ने भी अपने हाथों में ग्लब्स या अन्य सुरक्षा के उपकरण नहीं पहने थे। इसी वजह से उसे करंट लग गया और वो सीधे नीचे जा गिरा।